लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 13 जिलों औरैया, बांदा, बाराबंकी, चित्रकूट, फतेहपुर, गोण्डा, हमीरपुर, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, लखनऊ, महोबा और उन्नाव के लिए दो फरवरी से 20 फरवरी तक फतेहपुर में आर्मी रैली भर्ती आयोजित की गई थी. कोरोना के कारण यह भर्ती प्रक्रिया लगातार आगे के लिए टलती ही जा रही थी. बार-बार इसकी नई तिथि तय की जाती थी, लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण इसमें बदलाव हो रहा था. अब इस आर्मी भर्ती के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं और मेडिकल के लिए अभ्यर्थियों को 21 सितंबर से बुलाने की तैयारी है.
मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण बेस अस्पताल लखनऊ/कमांड अस्पताल (मध्य कमान) में लंबित 488 उम्मीदवारों का मेडिकल शुरू हो रहा है. उम्मीदवारों को 21 सितंबर से बेस अस्पताल लखनऊ में और 25 सितंबर से कमांड अस्पताल (मध्य कमान) में रिपोर्ट करना अनिवार्य है.
बता दें कि इसी वर्ष फरवरी माह में फतेहपुर जिले में आर्मी भर्ती परीक्षा आयोजित होने के बाद इसके आगे की प्रक्रिया शुरू करने के कई बार आर्मी भर्ती बोर्ड की तरफ से प्रयास किए गए, लेकिन कोरोना महामारी के ग्राफ में बढ़ोतरी के चलते यह प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हो पाई थी. अब इस प्रक्रिया को जल्द पूरा कराने की तैयारी शुरू हो गई है, जिससे पिछले कई माह से लटकी भर्ती प्रक्रिया पूरी हो सकेगी.
कोरोना महामारी तेजी से फैली हुई है. ऐसे में इससे बचाव के सारे मानक पूरे किए जा रहे हैं. मेडिकल एग्जामिनेशन के दौरान सभी उम्मीदवारों के मोबाइल पर आरोग्य सेतु ऐप होने के साथ सभी उम्मीदवारों को कोविड-19 के संबंध में जारी किये गए दिशा-निर्देशों का हरहाल में पालन करना होगा.
-शांतनु प्रताप सिंह, जनसंपर्क अधिकारी मध्य कमान