ETV Bharat / state

Lucknow News : मोहनलालगंज सीएससी के चिकित्साधिकारी ने लीडिंग फायर ऑफिसर पर लगाए गंभीर आरोप, एफआईआर दर्ज - लीडिंग फायर ऑफिसर

राजधानी के मोहनलालगंज सीएचसी के चिकित्सा अधिकारी ने विधानसभा में लीडिंग फायर ऑफिसर के पद पर तैनात अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 10:35 AM IST

लखनऊ : राजधानी के मोहनलालगंज सीएचसी में चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात चिकित्सक ने गंभीर आरोप लगाए हैं. चिकित्सा अधिकारी ने विधानसभा में लीडिंग फायर ऑफिसर के पद पर तैनात अधिकारी पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

एफआईआर दर्ज
एफआईआर दर्ज
एफआईआर दर्ज
एफआईआर दर्ज

डॉ. मनीष अवस्थी ने रविवार को पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये आरोप लगाया है कि 'शनिवार की रात 08:24 पर उनके मोबाइल फोन पर 9454414047 मोबाइल नम्बर से काल आयी. सामने से बात करने वाले ने अपना परिचय मनमोहन बाजपेई फायर ऑफिसर, विधासभा बताते हुये धमकाना शुरू कर दिया और कहा 'तू मेडिकल बनाता है, तेरी नौकरी खा जाऊंगा, काली गाड़ी से घूमता है, ना, सब पता है, किसी दिन घर नहीं लौटोगे, तुझे मार डालूंगा,' जब डॉक्टर मनीष ने मोबाइल पर बात करने वाले से पूछा कि आप किस मरीज की बात कर रहे हैं, मैं तो रोजाना ओपीडी में सैकड़ों मरीज देखता हूं, तो सामने से बात कर रहे व्यक्ति ने गाली-गालौज कर जान से मारने की धमकी देते हुये फोन काट दिया, जिसके बाद से डॉक्टर मनीष व उनका परिवार सहम गया.'

एफआईआर दर्ज
एफआईआर दर्ज
एफआईआर दर्ज
एफआईआर दर्ज

जानकारी के मुताबिक, विधानसभा में लीडिंग फायर ऑफिसर के पद पर तैनात मनमोहन बाजपेई के बेटे रवि बाजपेई की शादी के कुछ महीनों पहले मोहनलालगंज इलाके के एक गांव की रहनी वाली युवती से शादी हुई थी. युवती ने करीब दो महीने पहले मोहनलालगंज कोतवाली में अपने पति रवि बाजपेई, ससुर मनमोहन बाजपेई और सास के खिलाफ बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. युवती ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया था कि रवि बाजपेई ने गुमराह कर उससे दूसरी शादी रचाई. रवि बाजपेई पहले से ही शादीशुदा था, उसका एक बेटा भी था. मामले का खुलासा होने पर युवती ने जब परिजनों का विरोध किया, तो उसे पीट-पीट कर घर से बाहर निकाल दिया गया. युवती ने अपने ससुर पर छेड़छाड़ करने का भी आरोप लगाया था. पुलिस को आशंका है, कि डॉक्टर मनीष को धमकाने का मामला इस मामले से भी जुड़ा हो सकता है. फिलहाल, पुलिस मामले में जांच-पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़ें : राष्ट्रीय कार्यकारिणी में स्वामी प्रसाद मौर्य को नहीं मिली तवज्जो, धार्मिक विषयों पर नहीं बोलेंगे सपा नेता

लखनऊ : राजधानी के मोहनलालगंज सीएचसी में चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात चिकित्सक ने गंभीर आरोप लगाए हैं. चिकित्सा अधिकारी ने विधानसभा में लीडिंग फायर ऑफिसर के पद पर तैनात अधिकारी पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

एफआईआर दर्ज
एफआईआर दर्ज
एफआईआर दर्ज
एफआईआर दर्ज

डॉ. मनीष अवस्थी ने रविवार को पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये आरोप लगाया है कि 'शनिवार की रात 08:24 पर उनके मोबाइल फोन पर 9454414047 मोबाइल नम्बर से काल आयी. सामने से बात करने वाले ने अपना परिचय मनमोहन बाजपेई फायर ऑफिसर, विधासभा बताते हुये धमकाना शुरू कर दिया और कहा 'तू मेडिकल बनाता है, तेरी नौकरी खा जाऊंगा, काली गाड़ी से घूमता है, ना, सब पता है, किसी दिन घर नहीं लौटोगे, तुझे मार डालूंगा,' जब डॉक्टर मनीष ने मोबाइल पर बात करने वाले से पूछा कि आप किस मरीज की बात कर रहे हैं, मैं तो रोजाना ओपीडी में सैकड़ों मरीज देखता हूं, तो सामने से बात कर रहे व्यक्ति ने गाली-गालौज कर जान से मारने की धमकी देते हुये फोन काट दिया, जिसके बाद से डॉक्टर मनीष व उनका परिवार सहम गया.'

एफआईआर दर्ज
एफआईआर दर्ज
एफआईआर दर्ज
एफआईआर दर्ज

जानकारी के मुताबिक, विधानसभा में लीडिंग फायर ऑफिसर के पद पर तैनात मनमोहन बाजपेई के बेटे रवि बाजपेई की शादी के कुछ महीनों पहले मोहनलालगंज इलाके के एक गांव की रहनी वाली युवती से शादी हुई थी. युवती ने करीब दो महीने पहले मोहनलालगंज कोतवाली में अपने पति रवि बाजपेई, ससुर मनमोहन बाजपेई और सास के खिलाफ बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. युवती ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया था कि रवि बाजपेई ने गुमराह कर उससे दूसरी शादी रचाई. रवि बाजपेई पहले से ही शादीशुदा था, उसका एक बेटा भी था. मामले का खुलासा होने पर युवती ने जब परिजनों का विरोध किया, तो उसे पीट-पीट कर घर से बाहर निकाल दिया गया. युवती ने अपने ससुर पर छेड़छाड़ करने का भी आरोप लगाया था. पुलिस को आशंका है, कि डॉक्टर मनीष को धमकाने का मामला इस मामले से भी जुड़ा हो सकता है. फिलहाल, पुलिस मामले में जांच-पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़ें : राष्ट्रीय कार्यकारिणी में स्वामी प्रसाद मौर्य को नहीं मिली तवज्जो, धार्मिक विषयों पर नहीं बोलेंगे सपा नेता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.