ETV Bharat / state

Dengue Outbreak in Lucknow : बुखार से पीड़ित महिला की मौत, डेंगू के 39 नए मरीज मिले - डेंगू का इलाज

राजधानी लखनऊ में बुखार और डेंगू के डंक का प्रकोप (Dengue Outbreak in Lucknow) काफी तेजी से बढ़ रहा है. बीते दिनों में डेंगू और अज्ञात बुखार से पीड़ित कई मरीजों की जान जा चुकी है. मंगलवार को रहीमाबाद क्षेत्र की एक महिला की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. महिला कई दिनों से बुखार से पीड़ित थी और उसका इलाज एक निजी क्लीनिक में चल रहा था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 2, 2023, 8:32 AM IST

लखनऊ : रहीमाबाद क्षेत्र में बुखार से पीड़ित महिला की मौत हो गई. उसे करीब 15 दिनों से बुखार आ रहा था. हालात बिगड़ने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाते समय उसने रास्ते में दम तोड़ दिया. बता दें, बीते एक महीने से लखनऊ में डेंगू और सामान्य बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार अस्पतालों में बढ़ रही है. सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में काफी भीड़ उमड़ रही है. वहीं बेड के लिए मरीजों का काफी फजीहत झेलने पड़ रही है.

लखनऊ में डेंगू से मौत.
लखनऊ में डेंगू से मौत.

मनकौटी गांव निवासी किसान कुंवारे ने बताया कि बेटी सुधा (25) का विवाह उन्नाव के औरास थाना क्षेत्र के अदौरा गांव के रहने वाले दिनेश से हुआ था. ससुराल में करीब 15 दिनों से उसे बुखार आ रहा था. निजी क्लीनिक से उसका इलाज चल रहा था. तीन दिन पहले वह मायके मनकौटी आ गई थी. भतोइया की एक क्लीनिक पर उसका इलाज चल रहा था. बुधवार शाम उसकी हालत बिगड़ने लगी तो निजी क्लीनिक संचालक ने उसे सीएचसी मलिहाबाद ले जाने की सलाह दी. इसके बाद सुधा को लेकर सीएचसी मलिहाबाद जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही सुधा ने दम तोड़ दिया. सुधा का 4 साल का बेटा रियांश है. इस संबंध में सीएचसी अधीक्षक डॉ. चंदन यादव का कहना है कि महिला की अस्पताल आने से पहले ही मौत हो गई थी. महिला को इंफेक्शन था.

डेंगू के 39 नए मरीज मिले, 11 को नोटिस : जिले में डेंगू का प्रकोप कम नहीं हो रहा है. बुधवार को शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में डेंगू के 39 नए मरीज मिले हैं. सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि यह नए मरीज ऐशबाग-तीन, अलीगंज-चार, चन्दरनगर-पांच, इन्दिरानगर- चार, चिनहट- चार, काकोरी- दो, सरोजनीनगर- तीन, एनके रोड- पांच, सिल्वर जुबली-छह और टूडियागंज सीएचसी क्षेत्र में डेंगू के तीन मरीज मिले हैं. राहत की बात यह है कि इनमें से किसी भी मरीज की हालत नाजुक नहीं है. सभी का डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है. वहीं, टीम ने लगभग 1970 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया. जिसमें से 11 घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी की गई है. डेंगू प्रभावित इलाकों में फॉगिंग कराने के साथ एंटी लार्वा का भी छिड़काव कराया जा रहा है. स्वास्थ्य टीम शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को मच्छरजनित बीमारियों से बचाव को लेकर जागरूक भी कर रही है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में डेंगू का कहर, फॉगिंग कराने में फेल हो रहा नगर निगम

Dengue In Lucknow : वायरल से परेशान हो रहे लोग, लखनऊ में डेंगू के 39 मरीज मिले

लखनऊ : रहीमाबाद क्षेत्र में बुखार से पीड़ित महिला की मौत हो गई. उसे करीब 15 दिनों से बुखार आ रहा था. हालात बिगड़ने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाते समय उसने रास्ते में दम तोड़ दिया. बता दें, बीते एक महीने से लखनऊ में डेंगू और सामान्य बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार अस्पतालों में बढ़ रही है. सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में काफी भीड़ उमड़ रही है. वहीं बेड के लिए मरीजों का काफी फजीहत झेलने पड़ रही है.

लखनऊ में डेंगू से मौत.
लखनऊ में डेंगू से मौत.

मनकौटी गांव निवासी किसान कुंवारे ने बताया कि बेटी सुधा (25) का विवाह उन्नाव के औरास थाना क्षेत्र के अदौरा गांव के रहने वाले दिनेश से हुआ था. ससुराल में करीब 15 दिनों से उसे बुखार आ रहा था. निजी क्लीनिक से उसका इलाज चल रहा था. तीन दिन पहले वह मायके मनकौटी आ गई थी. भतोइया की एक क्लीनिक पर उसका इलाज चल रहा था. बुधवार शाम उसकी हालत बिगड़ने लगी तो निजी क्लीनिक संचालक ने उसे सीएचसी मलिहाबाद ले जाने की सलाह दी. इसके बाद सुधा को लेकर सीएचसी मलिहाबाद जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही सुधा ने दम तोड़ दिया. सुधा का 4 साल का बेटा रियांश है. इस संबंध में सीएचसी अधीक्षक डॉ. चंदन यादव का कहना है कि महिला की अस्पताल आने से पहले ही मौत हो गई थी. महिला को इंफेक्शन था.

डेंगू के 39 नए मरीज मिले, 11 को नोटिस : जिले में डेंगू का प्रकोप कम नहीं हो रहा है. बुधवार को शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में डेंगू के 39 नए मरीज मिले हैं. सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि यह नए मरीज ऐशबाग-तीन, अलीगंज-चार, चन्दरनगर-पांच, इन्दिरानगर- चार, चिनहट- चार, काकोरी- दो, सरोजनीनगर- तीन, एनके रोड- पांच, सिल्वर जुबली-छह और टूडियागंज सीएचसी क्षेत्र में डेंगू के तीन मरीज मिले हैं. राहत की बात यह है कि इनमें से किसी भी मरीज की हालत नाजुक नहीं है. सभी का डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है. वहीं, टीम ने लगभग 1970 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया. जिसमें से 11 घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी की गई है. डेंगू प्रभावित इलाकों में फॉगिंग कराने के साथ एंटी लार्वा का भी छिड़काव कराया जा रहा है. स्वास्थ्य टीम शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को मच्छरजनित बीमारियों से बचाव को लेकर जागरूक भी कर रही है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में डेंगू का कहर, फॉगिंग कराने में फेल हो रहा नगर निगम

Dengue In Lucknow : वायरल से परेशान हो रहे लोग, लखनऊ में डेंगू के 39 मरीज मिले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.