ETV Bharat / state

एरा मेडिकल कॉलेज में मेडिकल एथिक्स सेमिनार का हुआ आयोजन

यूपी की राजधानी लखनऊ के एरा मेडिकल कॉलेज में मेडिकल एथिक्स सेमिनार का आयोजन किया गया. इस सेमिनार में उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि धन और भौतिक वस्तुओं से तात्कालिक सुख तो मिल सकता है लेकिन आत्मसंतुष्टि नहीं मिलती है. आत्मसंतुष्टि तो केवल दूसरों की सेवा से ही प्राप्त हो सकती है.

मेडिकल एथिक्स सेमिनार का आयोजन
मेडिकल एथिक्स सेमिनार का आयोजन
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 5:51 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शनिवार को एरा मेडिकल कॉलेज में आयोजित मेडिकल एथिक्स सेमिनार में शिरकत की. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि डॉक्टर ईश्वर का रूप होते हैं इसलिए मरीज और तीमारदार उनके समक्ष इस उम्मीद के साथ आते हैं कि वे निराश नहीं होंगे. उन्होंने पाश्चात्य संस्कृति प्रति लोगों में बढ़ते आकर्षण को देखते हुए कहा कि माहौल से हर व्यक्ति प्रभावित होता है, लेकिन हमें उतना ही प्रभावित होना चाहिए जिससे कि हमारी दूसरों की मदद करने की संस्कृति प्रभावित ना हो.

कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते सुरेश खन्ना.
कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते सुरेश खन्ना.


'आत्मसंतुष्टि तो केवल दूसरों की सेवा से ही प्राप्त हो सकती है'
चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि धन और भौतिक वस्तुओं से तात्कालिक सुख तो मिल सकता है लेकिन आत्मसंतुष्टि नहीं मिलती है. आत्मसंतुष्टि तो केवल दूसरों की सेवा से ही प्राप्त हो सकती है. किसी की पीड़ा को हरने, किसी के दुख को दूर करने, उसके साथ हमदर्दी करने से आत्मिक संतुष्टि प्राप्त होती है. जब कोई मरीज स्वस्थ होने के बाद चिकित्सक का धन्यवाद देता है तो उसके मुकाबले में कोई आत्मसंतुष्टि नहीं होती. उन्होंने कहा कि किसी ना किसी रूप में दूसरों के साथ हमदर्दी रखने और दूसरों की जिंदगी को आसान बनाने में जितनी संतुष्टि है उतना किसी भी भौतिक उपलब्धि में नहीं है और जिंदगी का अंततोगत्वा यही उद्देश्य भी है.

हर महीने आयोजित होता है मेडिकल एथिक्स सेमिनार
चिकित्सा शिक्षा मंत्री के निर्देश पर प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों एवं संस्थानों में प्रत्येक माह के पहले और तीसरे शनिवार को मेडिकल एथिक्स पर सेमिनार का आयोजन किया जाता है. इस सेमिनार में मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा शिक्षक और छात्र सम्मिलित होते हैं. इसमें वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा अनुभवों को शेयर किया जाता है, जिससे डॉक्टरों में मरीजों के प्रति अधिक सेवा भाव पैदा हो. यह सेमिनार 90 मिनट का होता है. हर फैकल्टी मेंबर और रेजिडेंट डॉक्टर इस सेमिनार में अपने विचार रखते हैं.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शनिवार को एरा मेडिकल कॉलेज में आयोजित मेडिकल एथिक्स सेमिनार में शिरकत की. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि डॉक्टर ईश्वर का रूप होते हैं इसलिए मरीज और तीमारदार उनके समक्ष इस उम्मीद के साथ आते हैं कि वे निराश नहीं होंगे. उन्होंने पाश्चात्य संस्कृति प्रति लोगों में बढ़ते आकर्षण को देखते हुए कहा कि माहौल से हर व्यक्ति प्रभावित होता है, लेकिन हमें उतना ही प्रभावित होना चाहिए जिससे कि हमारी दूसरों की मदद करने की संस्कृति प्रभावित ना हो.

कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते सुरेश खन्ना.
कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते सुरेश खन्ना.


'आत्मसंतुष्टि तो केवल दूसरों की सेवा से ही प्राप्त हो सकती है'
चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि धन और भौतिक वस्तुओं से तात्कालिक सुख तो मिल सकता है लेकिन आत्मसंतुष्टि नहीं मिलती है. आत्मसंतुष्टि तो केवल दूसरों की सेवा से ही प्राप्त हो सकती है. किसी की पीड़ा को हरने, किसी के दुख को दूर करने, उसके साथ हमदर्दी करने से आत्मिक संतुष्टि प्राप्त होती है. जब कोई मरीज स्वस्थ होने के बाद चिकित्सक का धन्यवाद देता है तो उसके मुकाबले में कोई आत्मसंतुष्टि नहीं होती. उन्होंने कहा कि किसी ना किसी रूप में दूसरों के साथ हमदर्दी रखने और दूसरों की जिंदगी को आसान बनाने में जितनी संतुष्टि है उतना किसी भी भौतिक उपलब्धि में नहीं है और जिंदगी का अंततोगत्वा यही उद्देश्य भी है.

हर महीने आयोजित होता है मेडिकल एथिक्स सेमिनार
चिकित्सा शिक्षा मंत्री के निर्देश पर प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों एवं संस्थानों में प्रत्येक माह के पहले और तीसरे शनिवार को मेडिकल एथिक्स पर सेमिनार का आयोजन किया जाता है. इस सेमिनार में मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा शिक्षक और छात्र सम्मिलित होते हैं. इसमें वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा अनुभवों को शेयर किया जाता है, जिससे डॉक्टरों में मरीजों के प्रति अधिक सेवा भाव पैदा हो. यह सेमिनार 90 मिनट का होता है. हर फैकल्टी मेंबर और रेजिडेंट डॉक्टर इस सेमिनार में अपने विचार रखते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.