लखनऊ: यूपीएमआरसी (उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन) के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने सोमवार को महिला दिवस के अवसर पर सचिवालय गेट नंबर-5 का उद्घाटन किया. पूजा पाठ के बाद इस गेट का उद्घाटन किया गया. एमडी कुमार केशव ने कहा कि आज पांचवें गेट का उद्घाटन बहुत जरूरी था. बहुत क्राउड वाला एरिया इस गेट के माध्यम से कवर किया गया है.
महिलाओं के लिए सबसे सेफ है मेट्रो
एमडी कुमार केशव ने बताया कि पांचवें गेट की जमीन आकाशवाणी से ली गई है, जिसके प्रोसेस में समय लग गया. उन्होंने कहा कि मेट्रो शुरुआत से ही महिलाओं के लिए सबसे सेफ है. कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. प्रॉपर टॉयलेट बनाए गए है. आठ मार्च को ही पूरे कोरिडोर की शुरुआत हुई थी और यह गर्व का विषय है कि आज महिला दिवस भी है. आईटी कानपुर से मोतीझील मेट्रो का ट्रायल नवंबर में शुरू की जाएगी. आज स्मार्ट कार्ड धारकों के लिए मेट्रो का सफर फ्री रखा गया है. आगरा मेट्रो का काम भी बहुत तेजी से शुरू हो गया है. गोरखपुर के लिए भी प्रपोजल बनाया गया है.
अब तक लटका फेज-2 का काम
एमडी केशव ने कहा कि दूसरे फेज के मेट्रो के लिए डीपीआर को शासन में रखा जा चुका है. ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर का काम पिछले काफी समय से शुरू नहीं हो पाया है, जबकि ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर पर मेट्रो का संचालन काफी पहले ही शुरू हो चुका है. शहरवासियों को बेसब्री से ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर पर मेट्रो के संचालन का इंतजार है.