लखनऊः डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय से संबद्ध टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में संचालित एमबीबीएस पाठ्यक्रम की परीक्षा की समय सारणी जारी कर दी गई है. यह परीक्षा 22 फरवरी से 2 मार्च तक होगी. परीक्षा की समय सारणी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है.
इस बैच की होंगी परीक्षाएं
परीक्षा नियंत्रक अमित कुमार राय ने बताया कि एमबीबीएस फर्स्ट प्रोफेशनल (सप्लीमेंट्री), बैच 2019-20, एमबीबीएस सेकंड प्रोफेशनल (रेगुलर एंड सप्लीमेंट्री) बैच 2017-18/2016-17 और एमबीबीएस थर्ड प्रोफेशनल (पार्ट-वन) (रेगुलर एंड सप्लीमेंट्री) बैच 2016-17 की परीक्षाएं 22 फरवरी से 2 मार्च तक आयोजित की जाएंगी. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाली यह परीक्षा कोविड-19 के चलते जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए होगी.
परीक्षार्थियों को कराना होगा सत्यापन
उन्होंने बताया कि सभी परीक्षार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाकर परीक्षा में प्रवेश करना होगा. विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को समय सारणी के अनुसार पहुंचना होगा. परीक्षार्थी प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड को टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्राचार्य से सत्यापित कराना होगा.