लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के महापौर उम्मीदवारों की सूची (Mayor candidates list of Bharatiya Janata Party) दो चरणों में जारी की जानी है. भारतीय जनता पार्टी के संभावित 17 प्रत्याशियों को लेकर क्या कयास हैं. किस महानगर में कौन बन सकता है, उम्मीदवारों को लेकर हर ओर चर्चाओं का बाजार गर्म है. भाजपा पहली सूची 15 अप्रैल को जारी कर सकती है, जबकि 20 अप्रैल तक दूसरी सूची जारी हो जाएगी.
महापौर पद के प्रत्याशी बदलने की तैयारी: भाजपा प्रयागराज छोड़कर बाकी सभी नगर निगम में महापौर पद के प्रत्याशी बदलने की तैयारी कर रही है. प्रयागराज में मंत्री नंदगोपाल नंदी की पत्नी अभिलाषा नंदी को एक बार फिर से उम्मीदवार बनाया जा सकता है. वहीं मथुरा वृंदावन सीट पर राजकुमार अग्रवाल, रविकांत अग्रवाल को चुना जा सकता है. लखनऊ महापौर सीट पर रंजना द्विवेदी का नाम लगभग फाइनल बताया जा रहा है. कानपुर सीट पर वैसे तो 100 से अधिक आवेदन मिले हैं, मगर सांसद सत्यदेव पचौरी की पुत्री नीतू सिंह के नाम को स्वीकृति मिलती नजर आ रही है.
बरेली शहर के प्रबल दावेदार: उमेश गौतम वर्तमान में बरेली के मेयर हैं. गुलशन आनंद- विश्व हिंदू परिषद के लंबे समय कार्यकर्ता कई विभिन्न दायित्व पर काम करना अभी भाजपा के वरिष्ठ नेता के रूप में कार्य कर रहे हैं. डॉक्टर प्रवेंद्र महेश्वरी वरिष्ठ चिकित्सक पार्टी के कार्यकर्ता चिकित्सक प्रकोष्ठ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संपर्क पर कार्य किया. जबकि डॉ. विनोद पगरानी वरिष्ठ चिकित्सक का नाम भी लिया जा रहा है. पश्चिम उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण जिले मेरठ से हरिकांत अहलूवालिया और सहारनपुर से डॉ. एके सिंह का नाम लगभग फाइनल है. गाजियाबाद से सुनीता दयाल का नाम मजबूत है.
बीजेपी की गतिविधियां:
- निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने जिम्मेदारी सौंपी.
- बीजेपी ने प्रचार अभियान की जिम्मेदारी तय की.
- अभियान को लेकर क्षेत्रीय समन्व्यक नियुक्त किए.
- चुनाव प्रबंधन, प्रचार अभियान की व्यवस्थाएं देखेंगे.
- अमरपाल मौर्य को अवध क्षेत्र के समन्वयक नियुक्त.
- गोविंद नारायण शुक्ला काशी के समन्वयक नियुक्त.
- संतोष सिंह को ब्रज क्षेत्र, अनूप गुप्ता को गोरखपुर क्षेत्र.
- सुभाष यदुवंशी को पश्चिम क्षेत्र के समन्वयक नियुक्त.
- प्रियंका रावत कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र की समन्वयक.
ये भी पढ़े- Fire Accident in Maharajganj: झोपड़ी में आग लगने से मासूम भाई-बहनों की मौत, खेलते समय हुआ हादसा