लखनऊ: बसपा अध्यक्ष मायावती ने नव वर्ष पर उत्तर प्रदेश सहित पूरे देशवासियों को बधाई एवं अनेक शुभकामनाएं दी हैं. मायावती ने नव वर्ष की शुभकामनाओं के साथ भारतीय जनता पार्टी और उसकी सरकारों पर करारा हमला बोला है. मायावती ने कहा कि नया साल सबके लिए शुभ हो लेकिन भगवान ना करें कि पुराने साल की तरह यह साल भी हो.
बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा कि कुदरत से यह भी कामना करती हूं कि इस बार का नववर्ष पिछले वर्ष की तरह अति दुखदाई और कष्टदायक न हो. पिछला वर्ष सन 2019 का बीजेपी और इनकी केंद्र और राज्य सरकारों की खासकर सांप्रदायिक और संकीर्ण सोच एवं कार्यशैली होने की वजह से ज्यादा विभाजनकारी और भारतीय संविधान को कमजोर करने वाला रहा है.
धार्मिक भावनाओं को न पहुंचे ठेस
मायावती ने कहा कि किसी भी मामले में विशेष करने का तरीका भी ऐसा होना चाहिए, जिससे यहां किसी भी धर्म को मानने वाले लोगों की धार्मिक भावनाओं को कोई ठेस ना पहुंचे. देश में अपने अमन चैन और सौहार्द का वातावरण बना रहे.
इसे भी पढ़ें:-एक बार फिर लखनऊ में परेशान हुए कश्मीरी, पुलिस ने जब्त किए आधार कार्ड
महापुरुषों को किया नमन
इस अवसर पर बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा कि नव वर्ष के मौके पर महान संतों, गुरुओं व महापुरुषों में भी खासकर महात्मा ज्योतिबा फुले, छत्रपति शाहूजी महाराज, नारायण गुरु, बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं मान्यवर कांशी राम को पूरे तहे दिल से नमन करती हूं.