लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बारिश और बाढ़ से हो रहे नुकसान को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और राज्य सरकारों से पीड़ित परिवारों की मदद की मांग की है. मायावती ने कहा है कि देश के विभिन्न राज्यों में बारिश और बाढ़ में हालात बदतर कर दिए हैं. आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. ऐसे में केंद्र सरकार को चुनावी बैठकों की बजाय पीड़ितों की मदद के लिए जमीन पर उतरना चाहिए.
-
1. यूपी सहित देश के अधिकतर राज्यों में भारी बारिश व बाढ़ के कारण आम जनजीवन काफी प्रभावित है। काफी जान-माल व पशुधन की हानि हुई है। शहरों का बुरा हाल है, किन्तु ग्रामीण इलाकों में लोगों के मकान गिरने व फसल की व्यापक बर्बादी आदि के कारण हालात काफी गंभीर व चिन्ताजनक है। (1/2)
— Mayawati (@Mayawati) July 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">1. यूपी सहित देश के अधिकतर राज्यों में भारी बारिश व बाढ़ के कारण आम जनजीवन काफी प्रभावित है। काफी जान-माल व पशुधन की हानि हुई है। शहरों का बुरा हाल है, किन्तु ग्रामीण इलाकों में लोगों के मकान गिरने व फसल की व्यापक बर्बादी आदि के कारण हालात काफी गंभीर व चिन्ताजनक है। (1/2)
— Mayawati (@Mayawati) July 11, 20231. यूपी सहित देश के अधिकतर राज्यों में भारी बारिश व बाढ़ के कारण आम जनजीवन काफी प्रभावित है। काफी जान-माल व पशुधन की हानि हुई है। शहरों का बुरा हाल है, किन्तु ग्रामीण इलाकों में लोगों के मकान गिरने व फसल की व्यापक बर्बादी आदि के कारण हालात काफी गंभीर व चिन्ताजनक है। (1/2)
— Mayawati (@Mayawati) July 11, 2023
बसपा सुप्रीमो ने ट्वीट किया है कि यूपी सहित देश के अधिकतर राज्यों में भारी बारिश व बाढ़ के कारण आम जनजीवन काफी प्रभावित है. काफी जान-माल व पशुधन की हानि हुई है. शहरों का बुरा हाल है. ग्रामीण इलाकों में लोगों के मकान गिरने व फसल की व्यापक बर्बादी आदि के कारण हालात काफी गंभीर व चिन्ताजनक हैं. ऐसे विकट हालात में सभी सम्बंधित राज्य सरकारें पीड़ित परिवारवालों की हर प्रकार से मदद के लिए पूरी ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेवारी को निभाएं. केंद्र की सरकार को भी आकलनों और बैठकों आदि से आगे बढ़कर राज्यों की मदद के लिए तत्काल आगे आना ज़रूरी है. बीएसपी की यह मांग है.
बता दें, बाढ़ को लेकर स्थिति भयावह हो चली है. तमाम सारे ऐसे दृश्य सामने आ रहे हैं जो झकझोर देने वाले हैं. फसल की बड़ी तबाही हुई है. जान माल का भी बड़े स्तर पर नुकसान हो रहा है. हालांकि सरकारें पूरी कोशिश कर रही हैं कि आपदा से जानमाल की सुरक्षा की जाए और पीड़ित परिजनों को मदद पहुंचाई जाए. इसके बाद भी कई जिलों में हालात काबू में नहीं आ रहे हैं.
राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस का मौन सत्याग्रह, यह नेता हुए शामिल
उत्तर प्रदेश के कुछ जगहों पर बिजली गिरने व भारी बारिश का अलर्ट, जानिए अन्य जिलों का हाल
सीबीआई, चुनाव आयोग और अब ईडी, इन संस्थाओं के निदेशकों की नियुक्ति में आया बड़ा बदलाव