ETV Bharat / state

भाई आनंद के खिलाफ कार्रवाई के बाद बीजेपी पर जमकर बरसीं माया

बसपा अध्यक्ष मायावती ने बीजेपी पर बसपा और खुद के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है. उन्होंने भाई आनंद के खिलाफ कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि बीजेपी के इस हथकंडे से लोगों को डरने की जरूरत नहीं है.

author img

By

Published : Jul 19, 2019, 10:23 AM IST

मायावती (फाइल फोटो).

लखनऊ: बसपा अध्यक्ष मायावती ने भाई आनंद के खिलाफ कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने बसपा और खुद के खिलाफ बीजेपी द्वारा साजिश रचे जाने का आरोप लगाया. साथ ही अपने लोगों को संदेश दिया कि बीजेपी के इस हथकंडे से वह डरे नहीं और अपना व्यवसाय जारी रखें. मायावती ने कहा कि भाजपा को बसपा का बढ़ता हुआ कद रास नहीं आ रहा है, इसलिए वह बसपा को रोकने के लिए ये सारे हथकंडे अपना रही है.

  • बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा हमारे खिलाफ साजिश रची जा रही है.
  • मायावती ने कहा कि केंद्र में जब से बीजेपी की सरकार बनी है तभी से बसपा के साथ ही दलित और पिछड़े वर्ग के खिलाफ साजिश रची जा रही है.
  • मायावती ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारी विभागों को निजी हाथों में देने की तैयारी की जा रही है.
  • मायावती ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने जो दलितों और पिछड़ों के लिए आरक्षण की व्यवस्था की थी, उसे खत्म करने की एक तरह की साजिश रची जा रही है.
  • बसपा प्रमुख ने कहा कि हमारे लोग डरें नहीं, अपना बिजनेस ठीक ढंग से करते रहें.
  • बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जो चंदे के नाम पर पैसा इकट्ठा किया, उसका खुलासा क्यों नहीं किया. उनकी पार्टी की संपत्ति को क्यों बढ़ी है.
  • इससे पहले मायावती ने ट्वीट कर बीजेपी सरकार और पीएम मोदी पर हमला बोला था.

लखनऊ: बसपा अध्यक्ष मायावती ने भाई आनंद के खिलाफ कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने बसपा और खुद के खिलाफ बीजेपी द्वारा साजिश रचे जाने का आरोप लगाया. साथ ही अपने लोगों को संदेश दिया कि बीजेपी के इस हथकंडे से वह डरे नहीं और अपना व्यवसाय जारी रखें. मायावती ने कहा कि भाजपा को बसपा का बढ़ता हुआ कद रास नहीं आ रहा है, इसलिए वह बसपा को रोकने के लिए ये सारे हथकंडे अपना रही है.

  • बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा हमारे खिलाफ साजिश रची जा रही है.
  • मायावती ने कहा कि केंद्र में जब से बीजेपी की सरकार बनी है तभी से बसपा के साथ ही दलित और पिछड़े वर्ग के खिलाफ साजिश रची जा रही है.
  • मायावती ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारी विभागों को निजी हाथों में देने की तैयारी की जा रही है.
  • मायावती ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने जो दलितों और पिछड़ों के लिए आरक्षण की व्यवस्था की थी, उसे खत्म करने की एक तरह की साजिश रची जा रही है.
  • बसपा प्रमुख ने कहा कि हमारे लोग डरें नहीं, अपना बिजनेस ठीक ढंग से करते रहें.
  • बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जो चंदे के नाम पर पैसा इकट्ठा किया, उसका खुलासा क्यों नहीं किया. उनकी पार्टी की संपत्ति को क्यों बढ़ी है.
  • इससे पहले मायावती ने ट्वीट कर बीजेपी सरकार और पीएम मोदी पर हमला बोला था.
Intro:लखनऊ: भाई आनंद के खिलाफ कार्रवाई पर बिजपेई पर आज जमकर बरसी माया

लखनऊ। बसपा अध्यक्ष मायावती ने भाई आनंद के खिलाफ कार्यवाही पर आज नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने बसपा और खुद के खिलाफ बीजेपी द्वारा साजिश रचे जाने का आरोप लगाया। साथ ही अपने लोगों को संदेश दिया कि बीजेपी के इस हथकंडे से वह डरे नहीं और अपना बिजनेस जारी रखें। मायावती आज काफी गुस्से में दिख रही थी। उन्होंने कहा कि बस भाजपा को बसपा का बढ़ता हुआ कद रास नहीं आ रहा है। इसलिए वह बसपा को रोकने के लिए या सारे हथकंडे अपना रही।Body:
बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा हमारे खिलाफ साजिश हो रही है। उन्होंने कहा कि बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि केंद्र में जब से बीजेपी की सरकार बनी है तब से बसपा के साथ दलित और पिछड़े वर्ग के खिलाफ साजिश रची जा रही है।

सरकारी विभागों को निजी हाथों में देने की तैयारी की जा रही है। निजी हाथों में सरकारी विभागों को सौंपने का सीधा मतलब है कि बाबा साहब अंबेडकर ने जो दलितों और पिछड़ों के लिए आरक्षण की व्यवस्था की थी। उसे खत्म करने की एक तरह की साजिश रची जा रही है। बीजेपी सरकार साजिश रच रही है। हमारे लोगों को डरना नहीं चाहिए। अपना बिजनेस ठीक ढंग से करते रहना चाहिए। हम तो खुली किताब है। हमने किसी उद्योगपति से चंदा नहीं लिया है।

बीजेपी ने जो चंदे के नाम पर पैसा इकट्ठा किया। उसका खुलासा क्यों नहीं किया। उनकी पार्टी की संपत्ति को क्यों बढ़ी है। इससे पहले मायावती ने कल ट्वीट करके बीजेपी सरकार और प्रधानमंत्री मोदी को घेरा था। उन पर हमला किया था। आज एक बार फिर उन्होंने अपने भाई आनंद के खिलाफ कार्यवाही पर नाराजगी जाहिर की और बीजेपी पर जमकर बरसी।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.