लखनऊ: एक फरवरी को संसद में केंद्र सरकार का आम बजट पेश होगा. आम लोगों को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं. उन्हें लग रहा है कि महंगाई के इस दौर में सरकार की तरफ से पेश किए जाने वाला आम बजट आम लोगों की ख्वाहिशों पर पानी नहीं फेरेगा, उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा. हर वर्ग कल के आम बजट की प्रतीक्षा कर रहा है.
-
2. साथ ही, सरकार की आन्तरिक व आर्थिक नीति से देश में अमन-चैन, सुख-समृद्धि, विकास व खुशहाली के उस माहौल का अभाव जिससे अपार गरीबी व बेरोजगारी दूर होकर यहाँ लोगों का जीवन थोड़ा बेहतर हो। जनता की जेब खाली किन्तु कुछ लोगों के हाथों में देश की पूंजी का सिमटना देश की प्रगति हेतु घातक।
— Mayawati (@Mayawati) January 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">2. साथ ही, सरकार की आन्तरिक व आर्थिक नीति से देश में अमन-चैन, सुख-समृद्धि, विकास व खुशहाली के उस माहौल का अभाव जिससे अपार गरीबी व बेरोजगारी दूर होकर यहाँ लोगों का जीवन थोड़ा बेहतर हो। जनता की जेब खाली किन्तु कुछ लोगों के हाथों में देश की पूंजी का सिमटना देश की प्रगति हेतु घातक।
— Mayawati (@Mayawati) January 31, 20232. साथ ही, सरकार की आन्तरिक व आर्थिक नीति से देश में अमन-चैन, सुख-समृद्धि, विकास व खुशहाली के उस माहौल का अभाव जिससे अपार गरीबी व बेरोजगारी दूर होकर यहाँ लोगों का जीवन थोड़ा बेहतर हो। जनता की जेब खाली किन्तु कुछ लोगों के हाथों में देश की पूंजी का सिमटना देश की प्रगति हेतु घातक।
— Mayawati (@Mayawati) January 31, 2023
आम बजट पेश होने से एक दिन पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बजट सत्र में अभिभाषण दिया. आम बजट को लेकर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट किया है. ट्वीट में उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा है.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया (Mayawati on Budget 2023) कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के बजट सत्र के पहले दिन मंगलवार को अभिभाषण में केन्द्र की ओर से कही गई बातें और किए गए दावे देश की 100 करोड़ से अधिक महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी आदि से त्रस्त जनता की सान्त्वना व शान्ति के लिए बहुत ही कम हैं. लोग सुखी होंगे तभी देश बढ़ेगा.
सरकार की आन्तरिक व आर्थिक नीति से देश में अमन-चैन, सुख-समृद्धि, विकास व खुशहाली के उस माहौल का अभाव है, जिससे अपार गरीबी व बेरोजगारी दूर होकर यहां लोगों का जीवन थोड़ा बेहतर हो. जनता की जेब खाली लेकिन कुछ लोगों के हाथों में देश की पूंजी का सिमटना देश की प्रगति के लिए घातक है.
बसपा अध्यक्ष मायावती ने अपने ट्वीट के जरिए देश में गरीबी और बेरोजगारी को लेकर सरकार पर प्रहार किया. इतना ही नहीं उन्होंने इशारों इशारों में यह भी कहा कि पूंजीपतियों के हाथ ही देश की पूंजी सिमटती जा रही है. आम लोग काफी परेशान हैं.