ETV Bharat / state

मायावती ने दी रमजान की मुबारकबाद, बोलीं- लॉकडाउन का करें अनुपालन

बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट करके रमजान महीने की मुबारकबाद और शुभकामनाएं दीं. उन्होंने ट्वीट करते हुए अपील की है कि रमजान के पाक महीने में मुस्लिम भाई, बहन सारी इबादतें घर में रहकर ही करें.

मायावती ने दी रमजान की मुबारकबाद
मायावती ने दी रमजान की मुबारकबाद
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 12:29 PM IST

लखनऊ: पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने रमजान महीने की दिली मुबारक और शुभकामनाएं दी हैं. शुभकामनाओं के साथ ही मायावती ने लोगों से लॉकडाउन के अनुपालन की अपील की है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम भाई, बहन सारी इबादतें घर में रहकर ही करें.

  • 1. देश के समस्त मुस्लिम भाईयों-बहनों व उनके परिवार वालों को रमज़ान के मुबारक महीने की दिली मुबारकबाद व शुभकामनाएं। अलस्सुबह से लेकर शाम तक के रोजे़ (उपवास) व नित्य कामकाज के साथ ही तिलावत-ए-कुरआन, नमाज़ व तरावीह आदि के इस फर्ज़ महीने में ज़कात (दान) इस माह की ख़ास ख़ूबियाँ हैं।

    — Mayawati (@Mayawati) April 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
बसपा अध्यक्ष मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट करके कहा कि देश के समस्त मुस्लिम भाइयों, बहनों और उनके परिवार वालों को रमजान के पाक महीने की दिली मुबारक और शुभकामनाएं. अलस्सुबह से लेकर शाम तक के रोजे (उपवास) और नित्य कामकाज के साथ ही तिलावत-ए-कुरआन, नमाज, तरावीह आदि के इस फर्ज महीने में जकात ( दान) इस माह की खास खूबियां हैं.

बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा कि वैसे तो नमाज, इफ्तार, तरावीह आदि साथ मिलजुलकर करने का अमल है, लेकिन कोरोना प्रकोप का तकाजा है कि ये इबादतें घर में रहकर की जाएं और लॉकडाउन नियमों का सख्ती से पालन किया जाए. ताकि आप और आपके पड़ोसी दोनों ही कोरोना वायरस से महफूज रहें. व्यापक देशहित और जनहित में यही कामना है.

ये भी पढ़ें- यूपी में अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी मुकदमों की सुनवाई

लखनऊ: पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने रमजान महीने की दिली मुबारक और शुभकामनाएं दी हैं. शुभकामनाओं के साथ ही मायावती ने लोगों से लॉकडाउन के अनुपालन की अपील की है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम भाई, बहन सारी इबादतें घर में रहकर ही करें.

  • 1. देश के समस्त मुस्लिम भाईयों-बहनों व उनके परिवार वालों को रमज़ान के मुबारक महीने की दिली मुबारकबाद व शुभकामनाएं। अलस्सुबह से लेकर शाम तक के रोजे़ (उपवास) व नित्य कामकाज के साथ ही तिलावत-ए-कुरआन, नमाज़ व तरावीह आदि के इस फर्ज़ महीने में ज़कात (दान) इस माह की ख़ास ख़ूबियाँ हैं।

    — Mayawati (@Mayawati) April 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
बसपा अध्यक्ष मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट करके कहा कि देश के समस्त मुस्लिम भाइयों, बहनों और उनके परिवार वालों को रमजान के पाक महीने की दिली मुबारक और शुभकामनाएं. अलस्सुबह से लेकर शाम तक के रोजे (उपवास) और नित्य कामकाज के साथ ही तिलावत-ए-कुरआन, नमाज, तरावीह आदि के इस फर्ज महीने में जकात ( दान) इस माह की खास खूबियां हैं.

बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा कि वैसे तो नमाज, इफ्तार, तरावीह आदि साथ मिलजुलकर करने का अमल है, लेकिन कोरोना प्रकोप का तकाजा है कि ये इबादतें घर में रहकर की जाएं और लॉकडाउन नियमों का सख्ती से पालन किया जाए. ताकि आप और आपके पड़ोसी दोनों ही कोरोना वायरस से महफूज रहें. व्यापक देशहित और जनहित में यही कामना है.

ये भी पढ़ें- यूपी में अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी मुकदमों की सुनवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.