लखनऊः बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने पंजाब में हुई घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि पीएम की सुरक्षा से सम्बन्धित मसले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. इस पर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति तत्काल बंद होनी चाहिए.
मायावती ने ट्वीट कर घटना को लेकर हो रही राजनीति पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि पंजाब में विधानसभा चुनाव है. इसको लेकर घटना पर राजनीति भी हो रही है. जबकि ये गंभीर मसला है. इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. ताकि दोबारा ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने भी पीएम की सुरक्षा में हुई चूक की उच्च स्तरीय और निष्पक्ष जांच की मांग की है. इसके साथ ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई को भी कहा है.
दरअसल, पंजाब के बठिंडा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था. हुसैनीवाला राष्ट्रीय शहीद स्मारक (National Martyrs Memorial) जाते वक्त रोड पर हो रहे प्रदर्शन के कारण बठिंडा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला एक फ्लाईओवर पर जाम में फंस गया था. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 मिनट तक जाम में फंसे रहे. इस कारण प्रधानमंत्री को बीच रास्ते से वापस लौटना पड़ा. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसे प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक माना है और पंजाब सरकार को दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें- पीएम की सुरक्षा में चूक, शाह ने पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी, कहा- कांग्रेस पागलपन पर उतारू
शाह ने सख्त लहजे में कहा था कि जवाबदेही तय की जाएगी. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया कि फिरोजपुर का घटनाक्रम दिखाता है कि कांग्रेस कैसे सोचती और काम करती है. उन्होंने कहा कि जनता की ओर से लगातार खारिज किए जाने के कारण कांग्रेस विक्षिप्त जैसी हरकतों पर उतारू हो गई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें- PM security breach: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा पीएम की सुरक्षा में चूक का मामला, कल होगी सुनवाई