ETV Bharat / state

UP Election Result : मायावती ने मीडिया पर फोड़ा हार का ठीकरा, बोलीं- हताश न हों कार्यकर्ता - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव

मायावती (Mayawati ) ने यूपी विधानसभा चुनाव (UP assembly election 2022) में बसपा की शर्मनाक हार का ठीकरा मीडिया पर फोड़ा है. बसपा प्रमुख ने कहा कि मीडिया ने जनता के बीच भ्रामक सूचनाएं फैलाई. खासकर वो तबका जो भाजपा से नाराज था. विशेषकर मुस्लिम समुदाय के समक्ष उसने बसपा को सपा से कमजोर दिखाया है.

etv bharat
मायावती
author img

By

Published : Mar 11, 2022, 12:34 PM IST

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव (UP assembly election 2022) में बसपा का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन रहा. 403 सीटों में से सिर्फ एक विधानसभा सीट पर हाथी को जीत मिली है. पार्टी की बड़ी हार के बाद बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati) ने अगले दिन हार का ठीकरा मीडिया पर फोड़ा है.

बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि मीडिया ने जनता के बीच भ्रामक सूचनाएं फैलाई. खासकर वो तबका जो भाजपा से नाराज था. विशेषकर मुस्लिम समुदाय के समक्ष उसने बसपा को सपा से कमजोर दिखाया है. भाजपा की बी-टीम प्रसारित कर उनमें भ्रम फैलाया. सर्वे के जरिये दलित समाज को भी बसपा की लड़ाई में न बताकर भरमाया गया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बसपा की उम्मीद के विपरीत जो नतीजे आए हैं, उससे घबराकर व निराश होकर पार्टी के लोगों को टूटना नहीं है. उसके सही कारणों को समझकर व सबक सीखकर हमें अपनी पार्टी को आगे बढ़ाना है और आगे चलकर सत्ता में जरूर आना है.

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव (UP assembly election 2022) में बसपा का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन रहा. 403 सीटों में से सिर्फ एक विधानसभा सीट पर हाथी को जीत मिली है. पार्टी की बड़ी हार के बाद बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati) ने अगले दिन हार का ठीकरा मीडिया पर फोड़ा है.

बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि मीडिया ने जनता के बीच भ्रामक सूचनाएं फैलाई. खासकर वो तबका जो भाजपा से नाराज था. विशेषकर मुस्लिम समुदाय के समक्ष उसने बसपा को सपा से कमजोर दिखाया है. भाजपा की बी-टीम प्रसारित कर उनमें भ्रम फैलाया. सर्वे के जरिये दलित समाज को भी बसपा की लड़ाई में न बताकर भरमाया गया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बसपा की उम्मीद के विपरीत जो नतीजे आए हैं, उससे घबराकर व निराश होकर पार्टी के लोगों को टूटना नहीं है. उसके सही कारणों को समझकर व सबक सीखकर हमें अपनी पार्टी को आगे बढ़ाना है और आगे चलकर सत्ता में जरूर आना है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में तय होगा सीएम योगी के नए मंत्रिमंडल का चेहरा, इस बार बदल सकते हैं डिप्टी सीएम

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.