लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने उन्नाव में दलित बहनों के साथ हुई संदिग्ध घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट करके कहा है कि यूपी के उन्नाव जिले में 3 दलित बहनों में से दो की खेत में संदिग्ध मौत और एक की हालत नाजुक होने की घटना अति गंभीर और अति दुखद है. ट्वीट के जरिए मायावती ने सरकार से घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने और दोषियों को सख्त सजा दिलाने की मांग की है.
-
यूपी के उन्नाव ज़िले में तीन दलित बहनों में से दो की खेत में कल हुई रहस्मय मौत व एक की हालत नाजुक होने की घटना अति-गंभीर व अति-दुःखद। पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना। सरकार से घटना की उच्च-स्तरीय जाँच कराने व दोषियों को सख्त सजा दिलाने की बीएसपी की माँग।
— Mayawati (@Mayawati) February 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">यूपी के उन्नाव ज़िले में तीन दलित बहनों में से दो की खेत में कल हुई रहस्मय मौत व एक की हालत नाजुक होने की घटना अति-गंभीर व अति-दुःखद। पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना। सरकार से घटना की उच्च-स्तरीय जाँच कराने व दोषियों को सख्त सजा दिलाने की बीएसपी की माँग।
— Mayawati (@Mayawati) February 18, 2021यूपी के उन्नाव ज़िले में तीन दलित बहनों में से दो की खेत में कल हुई रहस्मय मौत व एक की हालत नाजुक होने की घटना अति-गंभीर व अति-दुःखद। पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना। सरकार से घटना की उच्च-स्तरीय जाँच कराने व दोषियों को सख्त सजा दिलाने की बीएसपी की माँग।
— Mayawati (@Mayawati) February 18, 2021
पढ़ें - घर से गायब तीन किशोरियां खेत में बंधी मिलीं, दो की हुई मौत
'दोषियों के खिलाफ हो कठोर कार्रवाई'
बसपा प्रमुख मायावती ने कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार से दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने और उन्नाव घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की ताकि दलित परिवार को न्याय मिल सके. उल्लेखनीय है कि उन्नाव में बीती रात दो बहनों की संदिग्ध अवस्था में शव मिले थे, जबकि तीसरी युवती की हालत गंभीर होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
'एक दिन पहले ही मायावती ने की थी मांग'
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश में हाल के दिनों में हुई घटनाओं और कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार से ऐसी घटनाओं को रोकने की मांग एक दिन पहले ही की थी. अब जब उन्नाव में इस प्रकार की घटना हुई है तो बसपा प्रमुख मायावती ने एक बार फिर राज्य सरकार से घटना की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
पढ़ें - उन्नाव में संदिग्ध अवस्था में मिली 3 लड़कियों में से 2 की मौत, पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल