लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद चुनाव लड़े सभी प्रत्याशियों के साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. जिसमें प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों के प्रत्याशी के साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी भी बैठक में मौजूद हैं. कुछ ही देर में बसपा सुप्रीमो मायावती सभी प्रत्याशियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगी. इसके साथ ही भविष्य के चुनावों को लेकर रणनीतियों पर भी चर्चा होने की बात कही जा रही है.
बहुजन समाज पार्टी को 2022 यूपी विधानसभा चुनाव में उम्मीद थी कि अच्छी संख्या में बसपा प्रत्याशी जीत कर आएंगे, लेकिन मायावती की उम्मीदों पर चुनाव परिणामों ने पानी फेर दिया. 403 सीटों पर लड़ी बहुजन समाज पार्टी की हालत खस्ता हो गई. सिर्फ एक प्रत्याशी ही चुनाव जीत पाया. बलिया के रसड़ा से विधायक उमाशंकर सिंह ही इस बार बसपा के एक मात्र विधायक हैं. मीटिंग में वे भी मौजूद हैं. इसके अलावा सभी हारे हुए 402 प्रत्याशी भी अपने समर्थकों के साथ मीटिंग में पहुंचे हैं. बैठक में बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा भी मौजूद हैं. इसके अलावा एआईएमआईएम से चुनाव लड़े गुड्डू जमाली भी वापस बसपा में लौट आए हैं.
इसे भी पढ़ें - विधानसभा चुनाव परिणाम पर एक नजर
ईटीवी भारत से बात करते हुए पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सीमा कुशवाहा ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद आज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी प्रत्याशियों के साथ प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. इस बैठक में सभी प्रत्याशी और प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य आए हुए हैं. समीक्षा बैठक में भविष्य की रणनीति तय की जाएगी. हम 2023 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जाएंगे.
यहां के परिणाम बसपा के पक्ष में आएंगे, साथ ही 2024 की भी अभी से तैयारी शुरू करेंगे. उन्होंने कहा कि हम आगे बेहतर परिणाम जरूर लाएंगे. बहुजन समाज पार्टी पर भारतीय जनता पार्टी की बी टीम होने के आरोपों पर सीमा कुशवाहा ने कहा कि विपक्षी दलों को खुद के भी प्रदर्शन को देखना चाहिए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप