ETV Bharat / state

यूपी में टीका लगवाने में पुरुष से आगे महिलाएं, ग्रामीणों में हिचकिचाहट - lucknow

यूपी में देश का सर्वाधिक कोरोना टीकाकरण हुआ है. इसमें महिलाओं की भागेदारी पुरुषों की तुलना में ज्यादा रही. वहीं शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की बात करें, तो ग्रामीण टीका लगवाने में अभी हिचक रहे हैं.

यूपी में वैक्सीनेशन
यूपी में वैक्सीनेशन
author img

By

Published : Sep 14, 2021, 2:34 PM IST

लखनऊ : यूपी में देश का सर्वाधिक कोरोना टीकाकरण हुआ है. इसमें महिलाओं की भागेदारी पुरुषों की तुलना में ज्यादा रही. वहीं शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की बात करें, तो लाख कवायद के बाद भी गांव वाले टीका लगवाने में अभी हिचक रहे हैं.

राज्य में अब तक कोरोना टीका की आठ करोड़ 88 लाख 27 हजार 81 डोज लगी हैं. इसमें 51.26 फीसद डोज महिलाओं ने लगवाई हैं. वहीं पुरुषों का ग्राफ 48.69 फीसद रहा. वहीं शहरी और ग्रामीण इलाके की बात करें, तो 48 फीसद के करीब ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का टीकाकरण हुआ. वहीं शहरी क्षेत्र का औसत 51 फीसद रहा। स्टेट इम्यूनाइजेशन ऑफिसर डॉ. अजय घई के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में भी टीकाकरण का ग्राफ बढ़ाया जा रहा है. क्लस्टर जोन बनाकर मौके पर ही पंजीकरण कर वैक्सीन लगाई जा रही है. इससे ग्रमीण क्षेत्र में भी पहले के मुकाबले टीकाकरण बढ़ा है.


वैक्सीन के लिए 5000 एएनएम की भर्ती

यूपी में वैक्सीनेशन को और बढ़ावा दिया जाएगा. इसके लिए एएनएम की विशेष भर्ती की जाएगी. एनएचएम के तहत 5000 एएनएम भर्ती का विज्ञापन मंगलवार को जारी कर दिया गया है. वहीं इनका मानदेय 12 हजार के करीब रखा गया है. इसको लेकर स्वास्थ्य कर्मी सवाल भी उठा रहे हैं.


राजधानी के ग्रामीण इलाके में वैक्सीन वैन

लखनऊ में आठ ब्लॉक हैं. इसके तहत 494 पंचायतें हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में टीका लगाया जा रहा है. इसके अलावा प्रमुख बाजार, पंचायत घर व स्कूल आदि में शिविर लगाकर टीकाकरण कराया जा रहा है. इसके बावजूद कम ग्रामीण ही टीका लगवाने आ रहे हैं. आशा और एएनएम टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए लगातार कवायद कर रही है. अभी गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष अभियान चलेगा. इसकी तैयारी चल रही है. वहीं वैक्सीन वैन भी चलाई जा रही हैं.

इसे भी पढ़ें- क्या आप भी नहीं ले पाए हैं कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज़ ? ऐसे में क्या करें ?

लखनऊ में वैक्सीनेशन

तारीख शहर गांव
23 अगस्त12466 3368
24 अगस्त 25979 4230
25 अगस्त 22472 4871
26 अगस्त 8830 00600
27 अगस्त 64805 26632

लखनऊ : यूपी में देश का सर्वाधिक कोरोना टीकाकरण हुआ है. इसमें महिलाओं की भागेदारी पुरुषों की तुलना में ज्यादा रही. वहीं शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की बात करें, तो लाख कवायद के बाद भी गांव वाले टीका लगवाने में अभी हिचक रहे हैं.

राज्य में अब तक कोरोना टीका की आठ करोड़ 88 लाख 27 हजार 81 डोज लगी हैं. इसमें 51.26 फीसद डोज महिलाओं ने लगवाई हैं. वहीं पुरुषों का ग्राफ 48.69 फीसद रहा. वहीं शहरी और ग्रामीण इलाके की बात करें, तो 48 फीसद के करीब ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का टीकाकरण हुआ. वहीं शहरी क्षेत्र का औसत 51 फीसद रहा। स्टेट इम्यूनाइजेशन ऑफिसर डॉ. अजय घई के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में भी टीकाकरण का ग्राफ बढ़ाया जा रहा है. क्लस्टर जोन बनाकर मौके पर ही पंजीकरण कर वैक्सीन लगाई जा रही है. इससे ग्रमीण क्षेत्र में भी पहले के मुकाबले टीकाकरण बढ़ा है.


वैक्सीन के लिए 5000 एएनएम की भर्ती

यूपी में वैक्सीनेशन को और बढ़ावा दिया जाएगा. इसके लिए एएनएम की विशेष भर्ती की जाएगी. एनएचएम के तहत 5000 एएनएम भर्ती का विज्ञापन मंगलवार को जारी कर दिया गया है. वहीं इनका मानदेय 12 हजार के करीब रखा गया है. इसको लेकर स्वास्थ्य कर्मी सवाल भी उठा रहे हैं.


राजधानी के ग्रामीण इलाके में वैक्सीन वैन

लखनऊ में आठ ब्लॉक हैं. इसके तहत 494 पंचायतें हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में टीका लगाया जा रहा है. इसके अलावा प्रमुख बाजार, पंचायत घर व स्कूल आदि में शिविर लगाकर टीकाकरण कराया जा रहा है. इसके बावजूद कम ग्रामीण ही टीका लगवाने आ रहे हैं. आशा और एएनएम टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए लगातार कवायद कर रही है. अभी गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष अभियान चलेगा. इसकी तैयारी चल रही है. वहीं वैक्सीन वैन भी चलाई जा रही हैं.

इसे भी पढ़ें- क्या आप भी नहीं ले पाए हैं कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज़ ? ऐसे में क्या करें ?

लखनऊ में वैक्सीनेशन

तारीख शहर गांव
23 अगस्त12466 3368
24 अगस्त 25979 4230
25 अगस्त 22472 4871
26 अगस्त 8830 00600
27 अगस्त 64805 26632
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.