लखनऊ: कोरोना वायरस से लड़ रहे योद्धाओं का हौसला बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीप जलाने का आह्वान किया था. जिसके बाद रविवार यानी 5 अप्रैल को पूरे देश में रात 9 बजे लोगों ने दीप और मोमबत्तियां जलाईं. वहीं कोरोना वायरस की इस लड़ाई में डॉक्टरों, सफाईकर्मियों और पुलिस की हौसलाफजाई के लिए उलमा और मौलानाओं ने भी दारुल उलूम फरंगी महल में मोमबत्ती और मोबाइल की लाइट जलाकर रोशन किया. साथ ही कोरोना से देश, दुनिया की हिफाजत के लिए दुआ की.
कोरोना वायरस से देश की रक्षा के लिए आगे आए मौलाना
वरिष्ठ धर्मगुरु मौलाना खालिद राशिद ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर, आज सभी देशवासी एक साथ आगे आए हैं और इस वायरस के खिलाफ जंग में लड़ाई लड़ रहे योद्धाओं को सलाम पेश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो सब भी पीएम की अपील पर एक साथ आकर देश के डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ, सफाईकर्मी और पुलिसकर्मियों के काम की सराहना और उनकी हौसलाफजाई के लिए दारुल उलूम फरंगी महल में इकट्ठा हुए.
कोरोना वायरस से देश की हिफाजत के लिए धर्मगुरू मौलाना खालिद राशिद ने इस दौरान दुआ की, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और इसके प्रकोप से बचने के लिए सभी लोग मास्क और सैनिटाइजर का भी इस्तेमाल करते नजर आए.