लखनऊ: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य और मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की पहली खुराक ली. मौलाना ने इसकी जानकारी बुधवार को दी. उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने घर वालों को और अपने आस-पड़ोस के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें. साथ ही कोविड-19 से बचाव के लिए एहतियात बरतें.
इसे भी पढ़ें:- अखिलेश यादव ने कराया कोरोना टेस्ट, सीएम योगी पर साधा निशाना
मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि क्योंकि कोविड-19 के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. इसलिए सभी प्रदेशवासियों से अपील है कि जो भी प्रिकॉशंस हैं, उनका जरूर प्रयोग करें और मास्क के साथ सोशल डिस्टेंसिंग भी बनाए रखें. उन्होंने कहा कि अपने और अपने घर वालों के साथ इलाके के लोगों को भी सुरक्षित रखने के लिए वैक्सीनेशन जरूर कराएं. मौलाना ने कहा कि मैंने भी वैक्सीनेशन कराया है और इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के कई उलेमा ने भी कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन ली है.