लखनऊ : वक्फ कर्बला अजीमुल्लाह खां, अब्बास बाग की जमीनें समेत अन्य वक्फ की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे के विरोध में मौलाना कल्बे जवाद ने पुलिस प्रशासन की उदासीनता पर सवाल उठाए हैं. चेहुल्लम की मजलिस के दौरान मौलाना ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमारी वक्फ पर हो रहे कब्जे खाली नहीं कराया गया या हमारे मौलाना या मुतवल्ली पर हुए हमले के आरोपियों को सजा नहीं दी गई तो हम सभी शिया मौलाना प्रदर्शन करके विरोध दर्ज कराएंगे.
मौलाना कल्बे जवाद ने कहा कि पुलिस प्रशासन हमारी कौम को मुर्दा समझ रही है. पिछले दिनों हमारे वक्फ की जमीन पर कब्जा कर रहे आरोपियों पर पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. हमारे मौलानाओं पर जिन बदमाशों ने हमला किया, उनको पुलिस नहीं पकड़ सकी है. यह उदासीनता हमारी कौम के साथ ही दिखाई जा रही है. पुलिस न हमारे मौलाना की बात सुन रही है और न ही हमारे शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन की. उनके शिकायत के बाद भी बदमाशों पर कोई एक्शन नहीं लिया गया. अगर किसी और के ऊपर इतने अत्याचार हुए होते तो पुलिस आरोपियों के साथ उनके खानदानवालों तक को पकड़ लाती.
मौलाना ने कहा कि अब समय आ गया है कि हम अपने हक के लिए खुद के लिए आवाज बुलंद करनी होगी. हमें मुर्दा कौम समझने वालों को अपने जिंदा रहने का सबूत देना होगा. उन्होंने युवाओं को साथ आने की अपील करते हुए संवैधानिक तरीके से विरोध करने की हिदायत दी है. मौलाना ने कड़े शब्दों में कहा कि अगर पुलिस प्रशासन ने 10 दिनों में हमारी दी गई शिकायतों पर तसल्ली बक्श काम नहीं किया तो हम सभी मौलाना हजरतगंज स्थित अपनी मस्जिद पर विरोध प्रदर्शन करेंगे.