लखनऊ: 'राम जन्म भूमि' फिल्म के बाद अपनी नई फिल्म 'आयशा' को लेकर एक बार फिर शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी सुर्खियों में हैं. 'आयशा' फिल्म पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब की पत्नी हजरत आयशा पर आधारित है. इसके निर्माण में वे इन दिनों लगे हुए हैं, लेकिन फिल्म का टीजर जारी होते ही फिल्म पर विरोध के बादल मंडराने लगे हैं. फिल्म पर अपत्ति उठाते हुए वरिष्ठ शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने पीएम मोदी से इस पर रोक लगाने की मांग की है.
वसीम रिजवी इससे पहले देश के ज्वलनशील मुद्दे अयोध्या विवाद पर 'राम जन्मभूमि' के नाम से फिल्म बना चुके हैं. इसमें उनको भारी नुकसान उठाना पड़ा था और फिल्म का देशभर में जमकर विरोध भी हुआ था. अब पैगंबर मोहम्मद साहब की पत्नी पर बनने वाली इस फिल्म पर भी विरोध शुरू हो गया है.
आखिर क्या बड़ी वजह है जो वक्फ बोर्ड की सीबीआई जांच नहीं कराई जा रही है. इस शख्स के पास इतनी दौलत कहां से आ रही है जो पहली फिल्म में भारी नुकसान होने के बावजूद दूसरी विवादित फिल्म रिजवी बना रहा है. इस फिल्म का भी मकसद है मुल्क में हिन्दू-मुस्लिम और शिया-सुन्नी के बीच नफरत फैलाना और देश ही नहीं दुनिया में फसाद पैदा करना.
-मौलाना कल्बे जवाद, शिया धर्मगुरु