ETV Bharat / state

वक्फ संपत्ति पर अवैध कब्जे का आरोप, मौलाना कल्बे जवाद ने उठाई यह मांग - मौलाना कल्बे जवाद

राजधानी लखनऊ के हुसैनाबाद स्थित वक्फ मामोला बेगम संपत्ति पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है. यह संपत्ति शिया वक्फ बोर्ड में दर्ज है. आरोप है कि शिया वक्फ बोर्ड की जमीन पर बनी मस्जिद की संपत्ति पर एक होटल का किचन बनाकर कब्जा किया गया है. शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद नकवी ने इस मामले में आवाज उठाते हुए मुतावल्ली और होटल के मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

मौलाना कल्बे जवाद.
मौलाना कल्बे जवाद.
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 8:46 PM IST

लखनऊः शिया वक्फ बोर्ड में दर्ज वक्फ संपत्ति मामोला बेगम पर ऐतिहासिक शिया समुदाय की मस्जिद बनी हुई है. आरोप है कि इस मस्जिद की जगह पर एक हिस्से में अवैध कब्जा कर होटल का किचन बनाया गया है. इस मामले पर बोलते हुए वरिष्ठ शिया धर्मगुरु और इमामे जुमा मौलाना कल्बे जवाद नकवी ने कहा कि हुसैनाबाद इलाके में स्तिथ वक्फ मामोला बेगम की जमीन पर कई कीमती दुकानें स्तिथ हैं. इनपर नाजायज कब्जे हैं.

मौलाना कल्बे जवाद.

नाजायज तरीके से वसूला जाता है पैसा

मौलाना ने कहा कि इन दुकानों से नाजायज मुतावल्ली पैसा वसूलता है और कब्जे कराए हुए हैं. उन्होंने कहा कि शिया वक्फ बोर्ड की ओर से 2005 से उस वक्फ संपत्ति पर कोई मुतावल्ली नहीं अपॉइंट किया गया है. बावजूद उसके नाजायज तरीके से वक्फ की जमीन से किराया वसूला जा रहा है. मौलाना ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसी जगह के पास स्तिथ अशफाक होटल के मालिक जावेद ने कब्जा कर मस्जिद की जगह पर किचन बना लिया है. इससे नमाजियों को काफी दिक्कतें हो रही है. किचन में आग जलने से मस्जिद के अंदर धुआं भरता है, जिससे मस्जिद को भी नुकसान पहुंच रहा है. मौलाना कल्बे जवाद ने क्षेत्रीय पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए होटल मालिक से साठ गांठ होने का आरोप लगाया. साथ ही मुत्तवल्ली और अवैध कब्जेदारों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

किचन की जगह वक्फ सम्पत्ति नहीं

होटल के मालिक जुनैद ने ईटीवी भारत से बातचीत में उनपर लग रहे आरोपों को निराधार बताया है. उनका कहना है कि किचन की जगह वक्फ सम्पत्ति नहीं है, बल्कि 24 साल पहले खरीदी गई इनकी जगह है. इसकी रजिस्ट्री उनके पास मौजूद हैं. जुनैद ने कहा कि किचन में कोयला और लकड़ी जलाने से जरूर मस्जिद के लोगों को दिक्कत होती थी. इसके चलते उन्होंने गैस के चूल्हे लगवाकर खाना पकवाना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वह 3 साल पहले कोर्ट जा चुके हैं, जहां इस मामले में स्टे दिया जा चुका है.

शिया वक्फ बोर्ड करेगा सम्पत्ति की जांच

ईटीवी भारत ने इस प्रकरण को लेकर शिया वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नसीर हसन से भी बात की. उन्होंने कहा कि इस तरह के विवाद को लेकर अभी तक किसी प्रकार की लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन मामले पर संज्ञान लेकर जांच कराई जाएगी और देखा जाएगा कि किचन की जगह वक्फ बोर्ड में आती है या नहीं. उन्होंने कहा कि अगर मस्जिद की जगह पर अवैध कब्जा है तो वह डीएम और सम्बंधित थाने को लिखकर तत्काल कार्रवाई कराकर शिया वक्फ सम्पत्ति को मुक्त कराएंगे.

लखनऊः शिया वक्फ बोर्ड में दर्ज वक्फ संपत्ति मामोला बेगम पर ऐतिहासिक शिया समुदाय की मस्जिद बनी हुई है. आरोप है कि इस मस्जिद की जगह पर एक हिस्से में अवैध कब्जा कर होटल का किचन बनाया गया है. इस मामले पर बोलते हुए वरिष्ठ शिया धर्मगुरु और इमामे जुमा मौलाना कल्बे जवाद नकवी ने कहा कि हुसैनाबाद इलाके में स्तिथ वक्फ मामोला बेगम की जमीन पर कई कीमती दुकानें स्तिथ हैं. इनपर नाजायज कब्जे हैं.

मौलाना कल्बे जवाद.

नाजायज तरीके से वसूला जाता है पैसा

मौलाना ने कहा कि इन दुकानों से नाजायज मुतावल्ली पैसा वसूलता है और कब्जे कराए हुए हैं. उन्होंने कहा कि शिया वक्फ बोर्ड की ओर से 2005 से उस वक्फ संपत्ति पर कोई मुतावल्ली नहीं अपॉइंट किया गया है. बावजूद उसके नाजायज तरीके से वक्फ की जमीन से किराया वसूला जा रहा है. मौलाना ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसी जगह के पास स्तिथ अशफाक होटल के मालिक जावेद ने कब्जा कर मस्जिद की जगह पर किचन बना लिया है. इससे नमाजियों को काफी दिक्कतें हो रही है. किचन में आग जलने से मस्जिद के अंदर धुआं भरता है, जिससे मस्जिद को भी नुकसान पहुंच रहा है. मौलाना कल्बे जवाद ने क्षेत्रीय पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए होटल मालिक से साठ गांठ होने का आरोप लगाया. साथ ही मुत्तवल्ली और अवैध कब्जेदारों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

किचन की जगह वक्फ सम्पत्ति नहीं

होटल के मालिक जुनैद ने ईटीवी भारत से बातचीत में उनपर लग रहे आरोपों को निराधार बताया है. उनका कहना है कि किचन की जगह वक्फ सम्पत्ति नहीं है, बल्कि 24 साल पहले खरीदी गई इनकी जगह है. इसकी रजिस्ट्री उनके पास मौजूद हैं. जुनैद ने कहा कि किचन में कोयला और लकड़ी जलाने से जरूर मस्जिद के लोगों को दिक्कत होती थी. इसके चलते उन्होंने गैस के चूल्हे लगवाकर खाना पकवाना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वह 3 साल पहले कोर्ट जा चुके हैं, जहां इस मामले में स्टे दिया जा चुका है.

शिया वक्फ बोर्ड करेगा सम्पत्ति की जांच

ईटीवी भारत ने इस प्रकरण को लेकर शिया वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नसीर हसन से भी बात की. उन्होंने कहा कि इस तरह के विवाद को लेकर अभी तक किसी प्रकार की लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन मामले पर संज्ञान लेकर जांच कराई जाएगी और देखा जाएगा कि किचन की जगह वक्फ बोर्ड में आती है या नहीं. उन्होंने कहा कि अगर मस्जिद की जगह पर अवैध कब्जा है तो वह डीएम और सम्बंधित थाने को लिखकर तत्काल कार्रवाई कराकर शिया वक्फ सम्पत्ति को मुक्त कराएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.