लखनऊ: लॉकडाउन के चलते गर्भवती महिलाएं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. राजधानी के अस्पतालों में दूसरे जिलों से गर्भवती महिलाएं यहां डिलीवरी करवाने आती हैं. लेकिन लॉकडाउन के चलते प्रसूताओं के लिए वापस घर जा पाना एक मुश्किल भरा सबब बनता जा रहा है. उन्हें एम्बुलेंस के लिए काफी इंतजार करना पड़ रहा है.
फतेहपुर से अनुज कुमार सिंह 8 दिन पहले वीरांगना झलकारी बाई महिला चिकित्सालय में अपनी पत्नी प्रियंका की डिलीवरी करवाने के लिए आए थे. आज उनको डिस्चार्ज मिला तो उसके बाद उन्होंने एंबुलेंस को फोन किया. एंबुलेंस आई, लेकिन दूरी अधिक होने की वजह से ले जाने से मना कर दिया. इसके बाद तकरीबन 4 घंटे तक अनुज को इंतजार करना पड़ा, कि कोई एंबुलेंस आकर उनकी मदद करें. यहां तक कि उन्होंने 112 पर पुलिस से भी मदद मांगी पर वहां से भी कोई सहायता नहीं मिली.
घंटों प्रसुताओं को करना पड़ रहा इंतजार
वीरांगना अवंती बाई महिला चिकित्सालय में दुबग्गा से आई रजिया अपनी मरीज की डिलीवरी करवाने के बाद 2 दिन अस्पताल में रुकी. आज डिस्चार्ज के बाद तकरीबन ढाई से 3 घंटे तक अस्पताल के बाहर खड़े होकर प्रसूता और नवजात बच्चे को एंबुलेंस के लिए इंतजार करना पड़ा.