ETV Bharat / state

लखनऊ के लोगों की धौनी की बल्लेबाजी देखने की तमन्ना रही अधूरी, बारिश में हाथ हिलाकर चले गए - Atal Bihari Vajpayee Ekana Stadium

अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में बारिश होने के कारण अंपायरों ने मैच को अनिर्णीत घोषित कर दिया. जिसके चलते दर्शकों की धौनी की बल्लेबाजी देखने की तमन्ना अधूरी रह गई.

पायरों ने मैच को अनिर्णीत घोषित
पायरों ने मैच को अनिर्णीत घोषित
author img

By

Published : May 3, 2023, 10:46 PM IST

लखनऊ: लखनऊ के क्रिकेट प्रेमियों की महेंद्र सिंह धौनी की बल्लेबाजी देखने की तमन्ना अधूरी रह गई. अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में शाम सात बजे तक बारिश होती रही, जिसके बाद अंपायरों ने मैच की संभावना को न देखते हुए मुकाबले को अनिर्णीत घोषित कर दिया. मुकाबले में दोनों टीमों के बीच एक एक अंक बांट दिया गया. जिससे लखनऊ सुपर जाइंट्स प्वाइंट टेबल में दूसरे और चेन्नई सुपर किंग्स तीसरे स्थान पर पहुंच गई है.

https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-06-rain-7210474_03052023192151_0305f_1683121911_950.jpeg
इकाना में मायूस बैठे दर्शक

जबकि इस पूरे मैच के दौरान उत्साहित रहे लखनऊ के दर्शकों को अंत में निराशा का सामना करना पड़ा. मगर महेंद्र सिंह धौनी ने हाथ हिलाकर दर्शकों का अभिवादन किया. जिसके बाद में बिना धौनी की बल्लेबाजी देखे ही दर्शकों को यहां से जाना पड़ा. इस मुकाबले में टॉस जीत कर महेंद्र सिंह धौनी ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. लखनऊ की टीम ने खराब शुरुआत के बाद आयुष बडोनी के अर्धशतक की मदद से 20वें ओवर की दो गेंदों तक 125 रन बनाए थे.

जिसके बाद एक घंटा 40 मिनट तक लगातार बारिश होने की वजह से कवर हट नहीं सके और जिसके बाद में अंपायरों ने मैच को अनिर्णीत घोषित कर दिया. शाम करीब सात बजे महेंद्र सिंह धौनी ने दर्शकों का हाथ हिला कर अभिवादन किया. पूरे मुकाबले के दौरान धौनी का खेल देखने के लिए आतुर दर्शक बिना पूरा मुकाबला देखे ही लौट गए.


यह भी पढ़ें: IPL 2033 : आरसीबी के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज पाटीदार की एड़ी की सफल सर्जरी, देखें पोस्ट

यह भी पढ़ें: लखनऊ सुपर जायंट्स को तगड़ा झटका, कप्तान केएल राहुल IPL से बाहर, WTC खेलने पर भी संशय

लखनऊ: लखनऊ के क्रिकेट प्रेमियों की महेंद्र सिंह धौनी की बल्लेबाजी देखने की तमन्ना अधूरी रह गई. अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में शाम सात बजे तक बारिश होती रही, जिसके बाद अंपायरों ने मैच की संभावना को न देखते हुए मुकाबले को अनिर्णीत घोषित कर दिया. मुकाबले में दोनों टीमों के बीच एक एक अंक बांट दिया गया. जिससे लखनऊ सुपर जाइंट्स प्वाइंट टेबल में दूसरे और चेन्नई सुपर किंग्स तीसरे स्थान पर पहुंच गई है.

https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-06-rain-7210474_03052023192151_0305f_1683121911_950.jpeg
इकाना में मायूस बैठे दर्शक

जबकि इस पूरे मैच के दौरान उत्साहित रहे लखनऊ के दर्शकों को अंत में निराशा का सामना करना पड़ा. मगर महेंद्र सिंह धौनी ने हाथ हिलाकर दर्शकों का अभिवादन किया. जिसके बाद में बिना धौनी की बल्लेबाजी देखे ही दर्शकों को यहां से जाना पड़ा. इस मुकाबले में टॉस जीत कर महेंद्र सिंह धौनी ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. लखनऊ की टीम ने खराब शुरुआत के बाद आयुष बडोनी के अर्धशतक की मदद से 20वें ओवर की दो गेंदों तक 125 रन बनाए थे.

जिसके बाद एक घंटा 40 मिनट तक लगातार बारिश होने की वजह से कवर हट नहीं सके और जिसके बाद में अंपायरों ने मैच को अनिर्णीत घोषित कर दिया. शाम करीब सात बजे महेंद्र सिंह धौनी ने दर्शकों का हाथ हिला कर अभिवादन किया. पूरे मुकाबले के दौरान धौनी का खेल देखने के लिए आतुर दर्शक बिना पूरा मुकाबला देखे ही लौट गए.


यह भी पढ़ें: IPL 2033 : आरसीबी के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज पाटीदार की एड़ी की सफल सर्जरी, देखें पोस्ट

यह भी पढ़ें: लखनऊ सुपर जायंट्स को तगड़ा झटका, कप्तान केएल राहुल IPL से बाहर, WTC खेलने पर भी संशय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.