लखनऊ: राजधानी में 16वां मास्टर नेशनल एक्वेटिक चैंपियनशिप कार्यक्रम जिले के सरोजनी नगर स्थित साईं स्टेडियम में आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम 18 अक्टूबर से लेकर 20 अक्टूबर तक चलेगा. इस कार्यक्रम में देशभर के प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता की खासियत है कि यहां पर 25 वर्ष की आयु से लेकर 80 वर्ष की आयु तक के लोगों ने भाग लिया और अपनी-अपनी प्रतियोगिता में मेडल जीते. एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट हरीश शर्मा ने बताया यह 16वां चैंपियनशिप है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहली बार ऐसा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
- राजधानी में 16वां मास्टर नेशनल एक्वेटिक चैंपियनशिप कार्यक्रम जिले के सरोजनी नगर स्थित साईं स्टेडियम में आयोजित किया गया.
- चैंपियनशिप में स्विमिंग की प्रतियोगिता के लिए साइन स्टेडियम को और बाइक राइडिंग के लिए केडी सिंह स्टेडियम को चुना गया है.
- उत्तर प्रदेश स्विमिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष रणजीत सिंह जूदेव ने बताया कि इस कार्यक्रम में सरकार का कोई खास सहयोग नहीं मिला है.
- उन्होंने बताया कि यह आयोजन पूरी तरह से एसोसिएशन के खर्चे पर कराया जा रहा है.
- रणजीत सिंह ने कहा कि हमने इससे पहले कई प्रदेशों में भी इस तरह की प्रतियोगिता कराई है, हमारा लक्ष्य देश में खेलकूद को बढ़ावा देना है.
- प्रतियोगिता में गुजरात से भाग लेने आए दिनेश नायक ने बताया कि सरकारी नौकरी करते हैं और गुजरात से आए हैं.
- यह उनका पांचवा पार्टिसिपेट है, उनका कहना है कि यहां का मैनेजमेंट बहुत अच्छा है.
- 80 वर्षीय लखन लाल अरोड़ा जिन्होंने इस प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता है, उन्होंने बताया कि स्विमिंग एक ऐसा खेल है जिसमें शरीर की सभी व्यायाम हो जाती हैं.
- लखन लाल अरोड़ा ने बताया कि इससे पहले भी उन्होंने बेंगलुरु में भी आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था और गोल्ड मेडल जीता था.
- मणिपुर से आई प्रतियोगी ने बताया कि लखनऊ में मैनेजमेंट काफी अच्छा है, यहां पर हम लोगों को पूरा सहयोग मिल रहा है.