ETV Bharat / state

लखनऊ की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, एक मजदूर की मौत - Lucknow latest news

लखनऊ में तारपीन तेल की फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लगने से एक मजदूर की मौत हो गई. जिसके बाद मजदूर के परिजनों ने जमकर हंगामा किया.

etv bharat
लखनऊ में तारपीन तेल की फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लगने से एक मजदूर की मौत हो गई
author img

By

Published : Sep 20, 2022, 10:14 PM IST

Updated : Sep 20, 2022, 10:59 PM IST

लखनऊः राजधानी लखनऊ में आग में एक बार फिर अपना तांडव दिखाया है. पारा थाना क्षेत्र स्थित मोहान रोड पर भगत सिंह इंजीनियरिंग कॉलेज (Bhagat Singh Engineering College) के पास तारपीन तेल की फैक्ट्री में मंगलवार देर शाम अचानक भीषण आग लग गई. आग लगते ही आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. सूचना मिलने के बाद चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. इस दौरान फैक्ट्री में काम कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई.

ग्राम सलेमपुर पतौरा में स्थित उन्नाव निवासी पंकज दीक्षित की तारपीन की फैक्ट्री में देर शाम अचानक आग लग गई. जिससे सुशील नाम का मजदूर आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया और उसकी मौत हो गई. सुशील की मौत की सूचना पाकर मृतक के परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया. उधर मौके पर दमकल विभाग की 4 गाड़ियों ने पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद भीषण आग पर काबू पाया. आग की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी श्री सूर्य पाल गंगवार घटना स्थल पहुंचे और जायजा लिया. इस दौरान डीएम ने कृषक बीमा योजना अंतर्गत मृतक के परिजनों को तत्काल 5 लाख रुपए की सहायता उपलब्ध कराने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. इसके साथ ही अवैध रूप से केमिकल फैक्ट्री का संचालन करने वाले पंकज दीक्षित के विरुद्ध FIR दर्ज कराने के भी निर्देश दिए हैं. डीएम ने कहा कि मृतक की पत्नी के ओर से वर्क मैन कम्पनशेषन एक्ट के तहत ज़िलाधिकारी न्यायालय में मुकदमा दाखिल कराया जाए.

लखनऊः राजधानी लखनऊ में आग में एक बार फिर अपना तांडव दिखाया है. पारा थाना क्षेत्र स्थित मोहान रोड पर भगत सिंह इंजीनियरिंग कॉलेज (Bhagat Singh Engineering College) के पास तारपीन तेल की फैक्ट्री में मंगलवार देर शाम अचानक भीषण आग लग गई. आग लगते ही आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. सूचना मिलने के बाद चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. इस दौरान फैक्ट्री में काम कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई.

ग्राम सलेमपुर पतौरा में स्थित उन्नाव निवासी पंकज दीक्षित की तारपीन की फैक्ट्री में देर शाम अचानक आग लग गई. जिससे सुशील नाम का मजदूर आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया और उसकी मौत हो गई. सुशील की मौत की सूचना पाकर मृतक के परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया. उधर मौके पर दमकल विभाग की 4 गाड़ियों ने पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद भीषण आग पर काबू पाया. आग की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी श्री सूर्य पाल गंगवार घटना स्थल पहुंचे और जायजा लिया. इस दौरान डीएम ने कृषक बीमा योजना अंतर्गत मृतक के परिजनों को तत्काल 5 लाख रुपए की सहायता उपलब्ध कराने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. इसके साथ ही अवैध रूप से केमिकल फैक्ट्री का संचालन करने वाले पंकज दीक्षित के विरुद्ध FIR दर्ज कराने के भी निर्देश दिए हैं. डीएम ने कहा कि मृतक की पत्नी के ओर से वर्क मैन कम्पनशेषन एक्ट के तहत ज़िलाधिकारी न्यायालय में मुकदमा दाखिल कराया जाए.


यह भी पढ़ें- सांसद अतुल राय की बढ़ीं मुसीबतें, वाराणसी एमपी एमएलए कोर्ट से खारिज की बेल

यह भी पढ़ें- मदरसों के बाद वक्फ संपत्तियों का होगा सर्वे, शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने किया इनकार

Last Updated : Sep 20, 2022, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.