लखनऊ: कोरोना वायरस की राजधानी लखनऊ में दस्तक देने से पुलिस प्रशासन पूरी तरफ से सतर्क हो चुका है. प्रशासन की तरफ से 300 से अधिक पुलिसकर्मियों को मास्क वितरण किया गया है. अब राजधानी के विभिन्न चौराहों पर ट्रैफिक कर्मी मास्क पहनकर ड्यूटी करते नजर आएंगे. इससे न केवल धूल मिट्टी से बचेंगे, बल्कि कोरोना वायरस जैसी खतरनाक महामारी के फैलने से भी बच सकेंगे.
इसे भी पढ़ें: संविधान से नहीं गोरखपुर के मठ से चल रही है यूपी सरकार: कांग्रेस