ETV Bharat / state

'जय हिंद वीर पथ योजना' से बलिदानी सैनिकों को दिया सम्मान, 11 सड़कों का नामकरण - केशव प्रसाद मौर्य

देश की सीमाओं पर रक्षा करते हुए शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में "जय हिंद वीर पथ योजना" बनाई गई. इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के रहने वाले और देश की सीमाओं पर अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों के नाम पर सड़कों का नामकरण होगा.

etv bharat
केशव प्रसाद मौर्य.
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 8:08 PM IST

लखनऊ: देश की सीमाओं पर रक्षा करते हुए बलिदानी सैनिकों के सम्मान में उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशन में "जय हिंद वीर पथ योजना" बनाई है. इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के रहने वाले और देश की सीमाओं पर अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों के नाम पर सड़कों का नामकरण होगा. जहां पर सड़कें नहीं होंगी, वहां पर सड़कों का निर्माण भी कराया जाएगा.

बलिदानी सैनिकों को दिया गया सम्मान.

पहले चरण में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग ने 11 जिलों की सड़कों का नामकरण वीर शहीद जवानों के नाम पर करने की अधिसूचना जारी की है. इससे लोग बलिदानी सैनिकों के बारे में जान सकेंगे. लोगों को इन शहीदों के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से और उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने को लेकर यह काम शुरू किया गया है. इसीलिए इस पूरी योजना का नाम "जय हिंद वीर पथ योजना" दिया गया है.

लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जहां सड़कों का नामकरण कराया जा रहा है, उन सभी सड़कों के प्रवेश द्वार पर बलिदानी शहीदों के नाम का एक बड़ा आकर्षक बोर्ड लगाया जाए. शहीदों की फोटो लगाई जाए. उनके बारे में संपूर्ण जानकारी दी जाए. इससे लोग बलिदानी सैनिकों के जीवन से प्रेरणा प्राप्त कर सकेंगे. इसके साथ ही प्रवेश द्वारों पर बड़े और भव्य द्वार भी बनवाने की कार्रवाई की जाएगी.

इन 11 शहीदों के जिलों की सड़कों का नामकरण
उत्तर प्रदेश के जिन 11 शहीदों के नाम पर उनके संबंधित जिलों की सड़कों का नामकरण कराया जा रहा है. यह सड़क शहीदों के घर को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग हैं.

1. गाजीपुर में पारा कासिमाबाद मार्ग का नामकरण शहीद शशांक कुमार सिंह मार्ग.
2. अंबेडकरनगर में बरियावन से टांडा मार्ग का नामकरण शहीद बजरंगी विश्वकर्मा मार्ग.
3. शामली के दिल्ली-सहारनपुर रोड से निकली ग्राम जतारा की लिंक रोड जसोला से कांधला मार्ग का नामकरण शहीद मदनपाल मार्ग.
4. देवरिया में छोटी गंडक नहर पर निर्मित सेतु और पकड़ी से नौतन हथियागढ़ पिच रोड का नामकरण शहीद रामचंद्र विद्यार्थी मार्ग.
5. कानपुर देहात के विकासखंड सरवन खेड़ा के अंतर्गत रसूलपुर गोगेमऊ दुआरी संपर्क मार्ग का नामकरण शहीद बड़े सिंह मार्ग.
6. जौनपुर के सिद्दीकपुर मार्ग से भुकुरा होते हुए जम्हाई मार्ग का नामकरण शहीद सैनिक राजकुमार सिंह मार्ग.
7. बिजनौर के सीना चांदपुर मार्ग का नामकरण शहीद नायक अशोक कुमार बाल्मीकि मार्ग.
8. वाराणसी के ग्राम मिल्कीपुर उमरहा वाया तोहफा पुर मार्ग का नामकरण शहीद रमेश यादव मार्ग.
9. गाजियाबाद के मोदीनगर पतला निवाड़ी रघुनाथपुर मार्ग का नामकरण शहीद अजय कुमार मार्ग.
10. एटा के गिरोर सरनाऊ मार्ग का नामकरण शहीद किसान गुलाब सिंह मार्ग.
11. चंदौली के ग्राम बहादुरपुर पढ़ाओ भोपाली मार्ग का नामकरण शहीद अवधेश यादव मार्ग.



लखनऊ: देश की सीमाओं पर रक्षा करते हुए बलिदानी सैनिकों के सम्मान में उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशन में "जय हिंद वीर पथ योजना" बनाई है. इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के रहने वाले और देश की सीमाओं पर अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों के नाम पर सड़कों का नामकरण होगा. जहां पर सड़कें नहीं होंगी, वहां पर सड़कों का निर्माण भी कराया जाएगा.

बलिदानी सैनिकों को दिया गया सम्मान.

पहले चरण में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग ने 11 जिलों की सड़कों का नामकरण वीर शहीद जवानों के नाम पर करने की अधिसूचना जारी की है. इससे लोग बलिदानी सैनिकों के बारे में जान सकेंगे. लोगों को इन शहीदों के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से और उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने को लेकर यह काम शुरू किया गया है. इसीलिए इस पूरी योजना का नाम "जय हिंद वीर पथ योजना" दिया गया है.

लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जहां सड़कों का नामकरण कराया जा रहा है, उन सभी सड़कों के प्रवेश द्वार पर बलिदानी शहीदों के नाम का एक बड़ा आकर्षक बोर्ड लगाया जाए. शहीदों की फोटो लगाई जाए. उनके बारे में संपूर्ण जानकारी दी जाए. इससे लोग बलिदानी सैनिकों के जीवन से प्रेरणा प्राप्त कर सकेंगे. इसके साथ ही प्रवेश द्वारों पर बड़े और भव्य द्वार भी बनवाने की कार्रवाई की जाएगी.

इन 11 शहीदों के जिलों की सड़कों का नामकरण
उत्तर प्रदेश के जिन 11 शहीदों के नाम पर उनके संबंधित जिलों की सड़कों का नामकरण कराया जा रहा है. यह सड़क शहीदों के घर को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग हैं.

1. गाजीपुर में पारा कासिमाबाद मार्ग का नामकरण शहीद शशांक कुमार सिंह मार्ग.
2. अंबेडकरनगर में बरियावन से टांडा मार्ग का नामकरण शहीद बजरंगी विश्वकर्मा मार्ग.
3. शामली के दिल्ली-सहारनपुर रोड से निकली ग्राम जतारा की लिंक रोड जसोला से कांधला मार्ग का नामकरण शहीद मदनपाल मार्ग.
4. देवरिया में छोटी गंडक नहर पर निर्मित सेतु और पकड़ी से नौतन हथियागढ़ पिच रोड का नामकरण शहीद रामचंद्र विद्यार्थी मार्ग.
5. कानपुर देहात के विकासखंड सरवन खेड़ा के अंतर्गत रसूलपुर गोगेमऊ दुआरी संपर्क मार्ग का नामकरण शहीद बड़े सिंह मार्ग.
6. जौनपुर के सिद्दीकपुर मार्ग से भुकुरा होते हुए जम्हाई मार्ग का नामकरण शहीद सैनिक राजकुमार सिंह मार्ग.
7. बिजनौर के सीना चांदपुर मार्ग का नामकरण शहीद नायक अशोक कुमार बाल्मीकि मार्ग.
8. वाराणसी के ग्राम मिल्कीपुर उमरहा वाया तोहफा पुर मार्ग का नामकरण शहीद रमेश यादव मार्ग.
9. गाजियाबाद के मोदीनगर पतला निवाड़ी रघुनाथपुर मार्ग का नामकरण शहीद अजय कुमार मार्ग.
10. एटा के गिरोर सरनाऊ मार्ग का नामकरण शहीद किसान गुलाब सिंह मार्ग.
11. चंदौली के ग्राम बहादुरपुर पढ़ाओ भोपाली मार्ग का नामकरण शहीद अवधेश यादव मार्ग.



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.