ETV Bharat / state

Railway News : चेन्नई जाने वाली ट्रेनें 25 तक रहेंगी प्रभावित, जानिए वजह - कई ट्रेनों के रूट परिवर्तित

एक से 25 अप्रैल तक चेन्नई जाने वाली कई ट्रेनों के रूट परिवर्तित किए (Railway News) जाएंगे. रेलवे प्रशासन ने चेन्नई सेंट्रल-बेसिन ब्रिज जंक्शन के बीच पुल की मरम्मत के चलते यह फैसला लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 23, 2023, 9:48 AM IST

Updated : Mar 23, 2023, 10:06 AM IST

लखनऊ : चेन्नई सेंट्रल-बेसिन ब्रिज जंक्शन के बीच रेलवे प्रशासन पुल की मरम्मत करेगा. इसके चलते एक से 25 अप्रैल तक चेन्नई जाने वाली कई ट्रेनों के रूट परिवर्तित किए जाएंगे. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि 'गोरखपुर से 31 मार्च, दो, छह, सात, नौ, 13, 14, 16, 20 एवं 23 अप्रैल को चलने वाली ट्रेन प्रभावित होगी.'



मिली जानकारी के अनुसार, 12511 गोरखपुर-कोच्चुवेली एक्सप्रेस पेरंबूर स्टेशन होकर चलेगी. यह ट्रेन चेन्नई सेंट्रल नहीं जाएगी. दो और चार अप्रैल को कोच्चुवेली से चलने वाली 12512 कोच्चुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस चेन्नई बीच स्टेशन होकर संचालित होगी. बरौनी से चार, 11 और 18 अप्रैल को संचालित होने वाली 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस पेरंबूर स्टेशन होकर चलेगी. कोच्चुवेली से पांच, नौ, 11, 12, 16, 18, 19, 23 और 25 अप्रैल को चलने वाली 12512 कोच्चुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस चेन्नई सेंट्रल नहीं आएगी, बल्कि पेरंबूर होकर चलेगी. एर्नाकुलम से 14 और 21 अप्रैल को संचालित होने वाली 12522 एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस भी इसी रूट से संचालित होगी.

इन ट्रेनों का भी बदलेगा रास्ता : रेल डबलिंग के कारण 29 मार्च तक पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल के जीवधारा-पीपरा-चकिया स्टेशनों के बीच बिहार की ट्रेनों पर असर पड़ेगा. मुजफ्फरपुर से 27, 28 व 29 मार्च को चलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली होकर चलेगी. आनंद विहार से 26, 27, 28 और 29 मार्च को चलने वाली 12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस इसी परिवर्तित रूट से चलेगी. मुजफ्फरपुर से 27 मार्च को चलने वाली ट्रेन 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस भी परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली के रास्ते संचालित होगी. दरभंगा से 27, 28 और 29 मार्च को चलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस बदले मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज होकर संचालित कराई जाएगी. इसी रूट से अमृतसर से 26, 27 व 28 मार्च को चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस संचालित होगी.


गंदी सीट से यात्री परेशान : एसी ट्रेनों के कोच में यात्री गंदी और टूटी सीट पर सफर करने को मजबूर हैं. लखनऊ से वाराणसी के बीच चलने वाली शटल सुपरफास्ट ट्रेन की सीटों की स्थिति बदतर है. इसके सी-1 कोच की सीटों के कवर इतने गंदे हैं कि यात्री बैठने से हिचक रहे हैं. सी-1 बोगी की सीट संख्या 28, 29 और 30 पर सफर करते हुए यात्री ने इसकी शिकायत रेलवे बोर्ड से की है.

यह भी पढ़ें : UP Weather Update : बारिश से तापमान में आई गिरावट, 24 के बाद बारिश की संभावना

लखनऊ : चेन्नई सेंट्रल-बेसिन ब्रिज जंक्शन के बीच रेलवे प्रशासन पुल की मरम्मत करेगा. इसके चलते एक से 25 अप्रैल तक चेन्नई जाने वाली कई ट्रेनों के रूट परिवर्तित किए जाएंगे. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि 'गोरखपुर से 31 मार्च, दो, छह, सात, नौ, 13, 14, 16, 20 एवं 23 अप्रैल को चलने वाली ट्रेन प्रभावित होगी.'



मिली जानकारी के अनुसार, 12511 गोरखपुर-कोच्चुवेली एक्सप्रेस पेरंबूर स्टेशन होकर चलेगी. यह ट्रेन चेन्नई सेंट्रल नहीं जाएगी. दो और चार अप्रैल को कोच्चुवेली से चलने वाली 12512 कोच्चुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस चेन्नई बीच स्टेशन होकर संचालित होगी. बरौनी से चार, 11 और 18 अप्रैल को संचालित होने वाली 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस पेरंबूर स्टेशन होकर चलेगी. कोच्चुवेली से पांच, नौ, 11, 12, 16, 18, 19, 23 और 25 अप्रैल को चलने वाली 12512 कोच्चुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस चेन्नई सेंट्रल नहीं आएगी, बल्कि पेरंबूर होकर चलेगी. एर्नाकुलम से 14 और 21 अप्रैल को संचालित होने वाली 12522 एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस भी इसी रूट से संचालित होगी.

इन ट्रेनों का भी बदलेगा रास्ता : रेल डबलिंग के कारण 29 मार्च तक पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल के जीवधारा-पीपरा-चकिया स्टेशनों के बीच बिहार की ट्रेनों पर असर पड़ेगा. मुजफ्फरपुर से 27, 28 व 29 मार्च को चलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली होकर चलेगी. आनंद विहार से 26, 27, 28 और 29 मार्च को चलने वाली 12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस इसी परिवर्तित रूट से चलेगी. मुजफ्फरपुर से 27 मार्च को चलने वाली ट्रेन 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस भी परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली के रास्ते संचालित होगी. दरभंगा से 27, 28 और 29 मार्च को चलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस बदले मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज होकर संचालित कराई जाएगी. इसी रूट से अमृतसर से 26, 27 व 28 मार्च को चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस संचालित होगी.


गंदी सीट से यात्री परेशान : एसी ट्रेनों के कोच में यात्री गंदी और टूटी सीट पर सफर करने को मजबूर हैं. लखनऊ से वाराणसी के बीच चलने वाली शटल सुपरफास्ट ट्रेन की सीटों की स्थिति बदतर है. इसके सी-1 कोच की सीटों के कवर इतने गंदे हैं कि यात्री बैठने से हिचक रहे हैं. सी-1 बोगी की सीट संख्या 28, 29 और 30 पर सफर करते हुए यात्री ने इसकी शिकायत रेलवे बोर्ड से की है.

यह भी पढ़ें : UP Weather Update : बारिश से तापमान में आई गिरावट, 24 के बाद बारिश की संभावना

Last Updated : Mar 23, 2023, 10:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.