ETV Bharat / state

लखनऊ: 'पंजाब बंद' के कारण कई ट्रेनें रास्ते में ही की गईं रद - लखनऊ न्यूज

लखनऊ से आवागमन करने वाली ट्रेनों पर पंजाब बंद के कारण असर पड़ा है. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि किसानों के आंदोलन के चलते गुरुवार से शनिवार तक पंजाब बंद के कारण रेलवे ने जहां कुछ ट्रेनें रद कर दी हैं. वहीं कई ट्रोनों को बीच रास्ते में निरस्त करने की तैयारी है.

etv bharat
भारतीय रेल.
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 11:39 PM IST

लखनऊ: किसानों के आंदोलन के चलते गुरुवार से शनिवार तक पंजाब बंद के कारण रेलवे ने जहां कुछ ट्रेनें रद कर दी हैं. वहीं कई ट्रोनों को बीच रास्ते में निरस्त करने की तैयारी है. इन निरस्त हुई ट्रेनों में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से आवागमन करने वाली भी कुछ ट्रेनों पर असर पड़ रहा है.

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के मुताबिक पंजाब बंद के चलते गुरुवार को जयनगर से अमृतसर के लिए रवाना हुई 04673 शहीद स्पेशल ट्रेन अंबाला कैंट स्टेशन पर निरस्त हो जाएगी. वापसी में शुक्रवार को अमृतसर से जयनगर जाने वाली 04674 शहीद स्पेशल ट्रेन अंबाला कैंट स्टेशन से ही जयनगर के लिए रवाना होगी.

इसी तरह शुक्रवार को जयनगर से अमृतसर जाने वाली 04649 सरयू यमुना स्पेशल ट्रेन भी अंबाला कैंट में निरस्त कर दी जाएगी. शनिवार को अमृतसर से जयनगर जाने वाली 04050 सरयू यमुना स्पेशल ट्रेन का संचालन अंबाला कैंट से जयनगर के लिए किया जाएगा. इसके अलावा गुरुवार को धनबाद से फिरोजपुर के लिए रवाना हुई 03307 गंगा-सतलज स्पेशल भी अंबाला कैंट में निरस्त हो जाएगी.

वापसी में गुरुवार और शनिवार को फिरोजपुर से चलने वाली 03308 गंगा-सतलज स्पेशल ट्रेन का संचालन अंबाला कैंट से ही किया जाएगा. इसी तरह विगत 22 सितंबर को डिब्रूगढ़ से अमृतसर के लिए रवाना हुई 05933 डिब्रूगढ़-अमृतसर स्पेशल ट्रेन भी अंबाला स्टेशन पर निरस्त हो जाएगी.

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को अमृतसर से डिब्रूगढ़ के लिए चलने वाली 05934 अमृतसर-डिब्रूगढ़ स्पेशल ट्रेन को अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से रवाना किया जाएगा. मुख्य जनसपंर्क अधिकारी के मुताबिक पंजाब बंद के दौरान ये सभी ट्रेनें अंबाला कैंट से अमृतसर के मध्य रद रहेंगी.

लखनऊ: किसानों के आंदोलन के चलते गुरुवार से शनिवार तक पंजाब बंद के कारण रेलवे ने जहां कुछ ट्रेनें रद कर दी हैं. वहीं कई ट्रोनों को बीच रास्ते में निरस्त करने की तैयारी है. इन निरस्त हुई ट्रेनों में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से आवागमन करने वाली भी कुछ ट्रेनों पर असर पड़ रहा है.

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के मुताबिक पंजाब बंद के चलते गुरुवार को जयनगर से अमृतसर के लिए रवाना हुई 04673 शहीद स्पेशल ट्रेन अंबाला कैंट स्टेशन पर निरस्त हो जाएगी. वापसी में शुक्रवार को अमृतसर से जयनगर जाने वाली 04674 शहीद स्पेशल ट्रेन अंबाला कैंट स्टेशन से ही जयनगर के लिए रवाना होगी.

इसी तरह शुक्रवार को जयनगर से अमृतसर जाने वाली 04649 सरयू यमुना स्पेशल ट्रेन भी अंबाला कैंट में निरस्त कर दी जाएगी. शनिवार को अमृतसर से जयनगर जाने वाली 04050 सरयू यमुना स्पेशल ट्रेन का संचालन अंबाला कैंट से जयनगर के लिए किया जाएगा. इसके अलावा गुरुवार को धनबाद से फिरोजपुर के लिए रवाना हुई 03307 गंगा-सतलज स्पेशल भी अंबाला कैंट में निरस्त हो जाएगी.

वापसी में गुरुवार और शनिवार को फिरोजपुर से चलने वाली 03308 गंगा-सतलज स्पेशल ट्रेन का संचालन अंबाला कैंट से ही किया जाएगा. इसी तरह विगत 22 सितंबर को डिब्रूगढ़ से अमृतसर के लिए रवाना हुई 05933 डिब्रूगढ़-अमृतसर स्पेशल ट्रेन भी अंबाला स्टेशन पर निरस्त हो जाएगी.

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को अमृतसर से डिब्रूगढ़ के लिए चलने वाली 05934 अमृतसर-डिब्रूगढ़ स्पेशल ट्रेन को अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से रवाना किया जाएगा. मुख्य जनसपंर्क अधिकारी के मुताबिक पंजाब बंद के दौरान ये सभी ट्रेनें अंबाला कैंट से अमृतसर के मध्य रद रहेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.