लखनऊ: अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, व फार्मेसी संस्थानों में प्रवेश के लिए चल रही काउंसलिंग में अभ्यर्थियों की छोटी सी गलती उनके सपनों पर पानी फेर दे रही है. काउंसलिंग के आंकड़ों के अनुसार अभ्यर्थियों द्वारा गलत डॉक्यूमेंट अपलोड करने और समय से फीस न जमा करने के कारण 700 से ज्यादा अभ्यर्थी अपनी सीट का दावा खो चुके हैं.
एकेटीयू ने पहले ही स्टूडेंट को सूचित किया था कि वह डॉक्यूमेंट अपलोड करने में जल्दबाजी और गड़बड़ी न करें. विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों की इसी दिक्कत को ध्यान में रखते हुए क्वेरी जनरेशन की व्यवस्था की है. इसके तहत विद्यार्थियों को मैसेज के माध्यम से गलती सुधारने का अवसर भी दिया जाता है, लेकिन कई अभ्यर्थियों ने इसके बाद भी दसवीं की जगह 12वीं की मार्कशीट, कोटे के सर्टिफिकेट, के साथ आईकार्ड ,पुराने कैटेगरी सर्टिफिकेट, अपलोड कर दिए. कुछ तो सब ठीक करने के बाद निर्धारित समय पर सिर्फ फीस न जमा कर पाने के कारण भी अपनी सीट का दावा खो बैठे हैं.
एसईई उप समन्वयक अभिषेक नागर ने कहा है कि काफी संख्या में इस तरह की गलती करने वालों का ये तो सीट का दावा खत्म हो गया है या तो वह पहले राउंड से बाहर हो गए हैं. अभ्यर्थियों को इसमें सतर्कता बरतनी चाहिए थी, इससे पहले भी कई बार अभियर्थी अपनी इन शिकायतों को लेकर आए थे. इसके लिए अभियार्थयो को डॉक्यूमेंट सही से अपलोड करने की जानकारी दी गई थी. वहीं कई अभ्यर्थियों का कहना था कि डॉक्यूमेंट अपलोड करते समय विवि की तरफ से भी गलतियां हुई थी, लेकिन इसकी शिकायत करने पर विवि के उप रजिस्टार से शिकायत करने पर डॉक्यूमेंट में करेक्शन हुआ था.