ETV Bharat / state

अगले 9 दिनों के लिए लखनऊ के कई मार्ग रहेंगे बंद, घर से निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक डायवर्जन

लखनऊ में एनएच 24 ए पर कार्यों के चलते राजधानी के कई रास्ते बंद (Lucknow Traffic Diversion) रहेंगे. ऐसे में घर से निकलने से पहले डायवर्जन के बारे में जरूर जान लें, अन्यथा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

े्पिप
ि्प
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 9, 2024, 12:19 PM IST

लखनऊ : राजधानी के खुर्रमनगर स्थित एनएच 24 ए पर बन रहे चार लेन एलिवेटेड रोड पर रिटेनिंग वॉल, सर्विस लेन और ईपीसी मोड़ पर जंक्शनों का सुधार कार्य होना है. इसके लिए 17 जनवरी तक रूट डायवर्जन लागू किया गया है. डीसीपी ट्रैफिक हृदयेश कुमार के मुताबिक इस दौरान किसी को कोई समस्या न हो इसके लिए कई वैकिल्पिक मार्ग तैयार किए गए हैं. यहां से लोग से आसानी से अपने गंतत्व स्थान तक पहुंच सकते हैं.

इन मार्गों पर रहेगा डायवर्जन : टेढ़ीपुलिया चौराहा से जगरानी की तरफ आने वाले वाहन नही जा सकेंगे, बल्कि ये सभी मामा चौराहा (विकासनगर) की तरफ होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे, इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा से जगरानी की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह टेढ़ीपुलिया चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे. पीक आवर्स में मड़ियांव थाने के सामने वाले पुल की तरफ से इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा की तरफ कोई भी वाहन नही जा सकेंगे, बल्कि यह मड़ियांव थाने के सामने से केशवनगर होकर अपने गंतव्य को जाएंगे.

इस मार्ग पर भी रूट डायवर्जन : सेक्टर-25 एवं बंधा रोड से खुर्रमनगर की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे. बल्कि यह यातायात सेक्टर-25 से कल्याण अपार्टमेंट तिराहा से बाएं बंधा रोड होते हुये सर्वोदय नगर चौराहा/सर्वोदय नगर तिराहे से पीएसी मध्य जोन तिराहा, रहीमनगर चौराहा, विकासनगर तिराहा होते हुये टेढ़ीपुलिया की तरफ से वाहन जा सकेंगे. सर्वादय नगर तिराहा से पीएसी मुख्यालय के सामने से होते हुए वायरलेस चौराहे से होकर वाहन गुजर सकेंगे. मामा चौराहे से आने वाला यातायात विकासनगर तिराहा, रहीमनगर चौराहा, सर्वोदयनगर पुल चौराहा, खुर्रमनगर पिकनिक स्पॉट रोड होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

यह भी पढ़ें : एलआईयू इंस्पेक्टर के बेटे की गुंडागर्दी; युवक को पेशाब पिलाई, चप्पल चटवाई, मुंह पर थूका और पीटा

लखनऊ : राजधानी के खुर्रमनगर स्थित एनएच 24 ए पर बन रहे चार लेन एलिवेटेड रोड पर रिटेनिंग वॉल, सर्विस लेन और ईपीसी मोड़ पर जंक्शनों का सुधार कार्य होना है. इसके लिए 17 जनवरी तक रूट डायवर्जन लागू किया गया है. डीसीपी ट्रैफिक हृदयेश कुमार के मुताबिक इस दौरान किसी को कोई समस्या न हो इसके लिए कई वैकिल्पिक मार्ग तैयार किए गए हैं. यहां से लोग से आसानी से अपने गंतत्व स्थान तक पहुंच सकते हैं.

इन मार्गों पर रहेगा डायवर्जन : टेढ़ीपुलिया चौराहा से जगरानी की तरफ आने वाले वाहन नही जा सकेंगे, बल्कि ये सभी मामा चौराहा (विकासनगर) की तरफ होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे, इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा से जगरानी की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह टेढ़ीपुलिया चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे. पीक आवर्स में मड़ियांव थाने के सामने वाले पुल की तरफ से इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा की तरफ कोई भी वाहन नही जा सकेंगे, बल्कि यह मड़ियांव थाने के सामने से केशवनगर होकर अपने गंतव्य को जाएंगे.

इस मार्ग पर भी रूट डायवर्जन : सेक्टर-25 एवं बंधा रोड से खुर्रमनगर की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे. बल्कि यह यातायात सेक्टर-25 से कल्याण अपार्टमेंट तिराहा से बाएं बंधा रोड होते हुये सर्वोदय नगर चौराहा/सर्वोदय नगर तिराहे से पीएसी मध्य जोन तिराहा, रहीमनगर चौराहा, विकासनगर तिराहा होते हुये टेढ़ीपुलिया की तरफ से वाहन जा सकेंगे. सर्वादय नगर तिराहा से पीएसी मुख्यालय के सामने से होते हुए वायरलेस चौराहे से होकर वाहन गुजर सकेंगे. मामा चौराहे से आने वाला यातायात विकासनगर तिराहा, रहीमनगर चौराहा, सर्वोदयनगर पुल चौराहा, खुर्रमनगर पिकनिक स्पॉट रोड होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

यह भी पढ़ें : एलआईयू इंस्पेक्टर के बेटे की गुंडागर्दी; युवक को पेशाब पिलाई, चप्पल चटवाई, मुंह पर थूका और पीटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.