लखनऊः एलडीए बोर्ड मीटिंग शुक्रवार को कमिश्नर रंजन कुमार की अध्यक्षता और उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश की उपस्थिति में आयोजित हुई. जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास हुए हैं. पास प्रस्ताव के अनुसार अब गोमती नगर की बिगड़ी बिजली व्यवस्था अब दुरुस्त हो सकेगी. नए उपकेंद्र बनने से ओवर लोडेड चल रहे उपकेंद्रों का बोझ कम होगा. विनम्र खंड और विशेष खंड में नए उपकेंद्र बनेंगे.
बिजली उपकेंद्र बनाने को दी जाएगी जमीन
गोमती नगर स्थित प्राधिकरण कार्यालय में संपन्न हुई बैठक में सबसे पहले बोर्ड बैठक में लिए गये निर्णयों की अनुपालन आख्या की समीक्षा की गई. इसके बाद एजेंडे के अन्य फैसलों पर विचार विमर्श के बाद निर्णय लिए गए. गोमती नगर योजना के विनम्र खण्ड में चयनित स्थल (क्षेत्रफल 1674.38 वर्गमी) का भू-उपयोग ओपेन स्थल से विद्युत सब-स्टेशन तथा विशेष खण्ड में चयनित स्थल (क्षेत्रफल-764.00 वर्गमी) का भू-उपयोग योजना के तलपट मानचित्र में बस-वे से विद्युत सब-स्टेशन में परिवर्तित किए जाने के सम्बन्ध में बोर्ड ने मंजूरी दी. गोमती नगर में पिछले कई सालों से लेसा नए उपकेंद्रों के निर्माण के लिए जमीन मांग रहा था. इन जमीनों के मिलने से गोमती नगर में बिजली व्यवस्था दुरुस्त हो सकेगी.
नीलामी से आवासीय प्लाट बेचे जाने का प्रस्ताव स्थगित
एलडीए की कई योजनाओं में रिक्त आवासीय भूखंडों का निस्तारण ई-ऑक्शन के माध्यम से किए जाने का प्रस्ताव बोर्ड की बैठक में रखा गया था. मगर, बोर्ड ने पुनर्परीक्षण के लिए इस प्रस्ताव को स्थगित कर दिया. अब इसे परीक्षण के बाद दोबारा अगली बोर्ड में रखा जाएगा. भाऊराव देवरस सेवा न्यास, लखनऊ द्वारा ग्राम-सरसवा, सरोजनी नगर, लखनऊ की सामुदायिक भवन के लिए खतौनी संख्या-1077, 1079, 1078, 1080, 1081 कुल 4.0270 हेक्टेअर भूमि के भू-उपयोग परिवर्तन तथा विद्यालय के लिए खतौनी संख्या-1062, 1063, 1065, 1026, 1103 ख कुल 4.5150 हेक्टेअर भूमि के भू-उपयोग परिवर्तन के संबंध में दिए गए प्रस्ताव को अगली कार्रवाई के लिए स्थगित कर दिया गया.
अब दुर्गापुरी, मवैय्या में बनेगा बहुमंजिला रैन बसेरा
एलडीए सचिव पवन गंगवार ने बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि ऐशबाग इंडस्ट्रियल एरिया योजना के भू-खण्ड संख्या-68/1 पर रैन बसेरा का निर्माण प्रस्तावित है. यह बहुमंजिला होगा. भूमि का मूल्य नगर निगम से प्राप्त कर निर्माण के पश्चात रख-रखाव और आवर्ती व्यय के लिए नगर निगम को हस्तांतरित किया जाएगा. इस संबंध में अपर नगर आयुक्त अमित कुमार की ओर से अवगत कराया गया कि दुगार्पुरी और मवैय्या में निगम की जमीन भी रैन बसेरा निर्माण के लिए उपयोग की जा सकती है. बोर्ड ने इन जमीनों के उपयोग के लिये सर्वे और परीक्षण कर कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए.
नगर निगम को पार्कों वाली पार्किंग छोड़ सब हैंडओवर
लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित कई पार्किंग स्टैंडों के संचालन एवं रख-रखाव के लिए नगर निगम को हस्तांतरित किए जाने का प्रस्ताव रखा गया. निर्णय लिया गया कि प्राधिकरण के पार्कों में स्थित पार्किंग स्थल को छोड़कर शेष अन्य पाकिंर्गों को नगर निगम को हस्तांतरित किए जाएगा. नगर निगम के अपर नगर आयुक्त अमित कुमार की ओर से बैठक में कहा गया कि निगम का उद्देश्य पार्किंग से कमाई करना नहीं है. इसलिए पार्क हैंडओवर होने पर पार्किंग भी हस्तांतरित किया जाना बेहतर रहेगा. इस फैसले से एलडीए के जनेश्वर मिश्र पार्क, लोहिया पार्क, बुद्धा पार्क, जागर्स पार्क, कानपुर रोड स्थित स्मृति उपवन, बेगम हजरत महल पार्क की पार्किंग को हैंडओवर नहीं किया गया है. वहीं हजरतगंज में मल्टीलेविल पार्किंग समेत शहीद स्मारक पार्क की पार्किंग, चंदर नगर, आलमाबग, ज्योतिबा फूले जोनल पार्क, भूतनाथ सरोजनी नायडू और गोल मार्केट भूमिगत पार्किंग, कानपुर रोड योजना, महानगर स्थित फातिमा अस्पताल के सामने की पार्किंग, डॉ. बीआर आंबेडकर पार्क स्थित वनस्थली की पार्किंग और प्रवेश टिकट, स्थित पार्किग स्टैंड, नेहरू बाल वाटिका अलीगंज के बाहर पार्किंग हैंडओवर होगी.
चौक में बनेगी मल्टीलेविल पार्किंग
लाजपत नगर कॉलोनी के निकट कोनेश्वर चौराहा, चौक पर स्थित फायर स्टेशन से लगी हुई नजूल की भूमि पर बहुमंजिला पार्किंग अन्य व्यावसायिक गतिविधियों का निर्माण होगा. इसके लिए यहां खसरा संख्या-01 (मोहल्ला-किला मच्छी भवन स्थित नजूल भूखण्ड संख्या-39 क्षेत्रफल 2275.39 वर्गमी) नजूल की जमीन गृह विभाग से वापस लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण को निःशुल्क हस्तांतरित किए जाने के संबंध में रखे गए प्रस्ताव को शासन को भेजने का निर्णय लिया गया.
संविदा वाहन चालक नियमित
लविप्रा में कार्यरत 02 संविदा वाहन चालक राम निवास मौर्य एवं सुनील यादव को नियमित वेतनमान एवं उस पर समय-समय पर देय मंहगाई भत्ता, चिकित्सा भत्ता, ग्रेड-पे, भवन किराया भत्ता एवं एनपीए भत्ता दिए जाने के सम्बन्ध में प्रस्तुत प्रस्ताव अनुमोदित किया गया.