लखनऊ: योगी आदित्यनाथ सरकार की मंत्रिपरिषद की महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को सुबह 11 बजे होगी. लोकभवन में कैबिनेट बैठक बुलाई गई है, जिसमें मुख्य रूप से अयोध्या नगर निगम की सीमा विस्तार को कैबिनेट की मंजूरी मिलने की उम्मीद है, जिसके अंतर्गत अयोध्या नगर निगम का विस्तार कर उसमें 41 गांवों को शामिल करने का प्रस्ताव कैबिनेट में पास हो सकता है.
अयोध्या मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इस प्रस्ताव को काफी अहम माना जा रहा है. इसके अलावा प्रदेश में 16 नई नगर पंचायतें बनाने और चार नगर पंचायतों का सीमा विस्तार करने का प्रस्ताव भी पास हो सकता है. निवेशकों की सुविधा के लिए नियमावली के अनुसार वित्तीय प्रोत्साहन देने पर भी मुहर लग सकती है.
ये भी पढ़ें: रियलिटी चेक: राजधानी की अनाज मंडियों में इमरजेंसी से बचने की नहीं है कोई व्यवस्था
वहीं बलात्कार जैसे अपराध को अंजाम देने वाले अपराधियों को द्रुतगति से सजा दिलाने के लिए कैबिनेट में पॉक्सो एक्ट व बलात्कार से संबंधित वादों के शीघ्र निस्तारण के लिए 218 न्यायालयों की स्थापना समेत कई अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है. इसके अलावा जेवर एयरपोर्ट, बलिया लिंक एक्सप्रेसवे परियोजना विकास को मंजूरी मिल सकती है.
कैबिनेट में अयोध्या, गोरखपुर, फिरोजाबाद नगर निगम के सीमा विस्तार को मंजूरी दी जा सकती है. इसके पहले वाली कैबिनेट में लखनऊ और वाराणसी जैसे शहरों के विस्तार को मंजूरी दी गई थी. कैबिनेट में लखनऊ सहित कई शहरों को इलेक्ट्रिक बस उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जा सकती है.