लखनऊ: प्रदेश में शीतलहर और ठंड के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है. लोग ठंड से बचाव के लिए आग ताप रहे हैं और वहीं अन्य साधन अपना रहे हैं, जिससे ठंड से बचा जा सके. प्रदेश के तमाम जिलों में पिछले दो-तीन दिनों में कई लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन सरकारी आंकड़े इन मौतों की संख्या शून्य बता रहे हैं. प्रदेश के राहत आयुक्त कार्यालय ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि जिलों में जो मौत हो रही हैं, वह ठंड से नहीं हो रही है. ठंड से मौत के आंकड़े शून्य हैं.
हम सूचना मंगवा रहे हैं. जिलों से अभी तक जो जानकारी मिली है, उसमें मृत्यु का कारण ठंड नहीं है. जहां से जो सूचना मिल रही है, उसे हम संबंधित जिलाधिकारी से अपडेट ले रहे हैं. अभी तक जो भी जानकारी आ रही है, उसमें एक भी मौत ठंड के कारण से नहीं हुई है. ठंड से मौत की संख्या शून्य है.
-शैलेन्द्र नाथ मिश्रा, प्रशासनिक अधिकारी, राहत आयुक्त कार्यालय
इसे भी पढ़ें- 8 जनवरी को होगी UPTET, बंद रहेंगे डिग्री कॉलेज