लखनऊः कोराना काल से बंद चल रहीं पैसेंजर ट्रेनों को रेलवे प्रशासन अब दोबारा संचालित करेगा. उत्तर रेलवे ट्रेन नंबर 04204 लखनऊ-फैजाबाद, 04213 लखनऊ-कानपुर सेन्ट्रल का संचालन फिर से शुरू करने को तैयार है. यह ट्रेनें 22 फरवरी से पटरियों पर दौड़ना शुरू हो जाएंगी.
इन स्थानों के लिए शुरू होंगी ट्रेन
उत्तर रेलवे के अधिकारी ने बताया कि 04204 लखनऊ-फैजाबाद ट्रेन लखनऊ से शाम 5 बजे रवाना होकर रात 9.25 बजे फैजाबाद पहुंचेगी. वहीं 04213 लखनऊ-कानपुर सेन्ट्रल ट्रेन लखनऊ से सुबह 7:05 पर चलकर 9 बजे कानपुर सेन्ट्रल पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 04203 फैजाबाद-लखनऊ फैजाबाद से सुबह 5.35 पर चलकर लखनऊ 9.40 पर पहुंचेगी. इसके अलावा 04214 शाम 6.50 पर चलकर लखनऊ रात 9.40 पर पहुंचेगी. इन ट्रेनों के अलावा रेलवे प्रतापगढ़-वाराणसी समेत कई अन्य जगहों के लिए भी 22 फरवरी से ट्रेनों का संचालन शुरू करेगा.
हजारों यात्रियों को मिलेगी राहत
कोरोना काल में लॉकडाउन हटा और अनलॉक शुरू हुआ तो रेलवे ने रूटीन ट्रेनों के बजाय स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया. इससे कम दूरी के यात्रियों को बिल्कुल भी राहत नहीं मिली. बिना रिजर्वेशन के इन ट्रेनों में यात्रा भी नहीं हो सकती थी, ऐसे में अब जब रुटीन ट्रेनों का संचालन शुरू होगा तो कम दूरी के हजारों यात्रियों को हर रोज काफी राहत मिलेगी.