लखनऊ: यूपी में बड़ी संख्या में आईएएस अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं. शुक्रवार को अपर मुख्य सचिव उद्यान मनोज सिंह, अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन हेमंत राव, लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश और एमडी मेडिकल सप्लाई कंचन वर्मा और शनिवार को अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं बीते मंगलवार को यूपी में 12 से ज्यादा आईएएस अधिकारी कोरोना संक्रमित मिले थे. सीएम योगी और उनके प्रमुख सचिव की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. मुख्यमंत्री के साथ बैठक में शामिल होने के चलते DGP एचसी अवस्थी होम आइसोलेशन में हैं. डीजीपी के कोरोना पॉजिटिव होने की अफवाह देर रात तक उड़ती रही, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी और न ही उन्होंने इसकी कोई आधिकारिक सूचना दी है.
इसे भी पढ़ें-मुख्य सचिव ने की समीक्षा बैठक, ऑक्सीजन-रेमडेसिविर की आपूर्ति के दिए निर्देश
अखिलेश यादव हुए कोरोना संक्रमित
उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा था कि "अभी-अभी मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है व घर पर ही उपचार शुरू हो गया है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वो भी जांच करा लें. उन सभी से कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहने की विनती भी है."
सर्वाधिक कोरोना केस वाले जिले
जिले- नए केस
- लखनऊ- 6598
- वाराणसी- 2344
- प्रयागराज- 1758
- कानपुर नगर- 1403
- गोरखपुर- 846
- झांसी- 653
- गाजियाबाद- 595
- मेरठ- 581
- लखीमपुर खीरी- 556
- जौनपुर- 530