लखनऊ : राजधानी लखनऊ के एसजीपीजीआई अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग की ओटी में आग लगने के कारण दर्जन भर से ज्यादा मरीजों की सर्जरी टल गई है. सोमवार को दोपहर बाद पीजीआई की इंडोक्राइन सर्जरी ओटी में आग लग गई थी. ओटी में लगी आग से कई उपकरण खराब हो गए. ओटी कॉम्प्लेक्स भी पूरी तरह से जल गया. ओटी बंद होने के कारण पीजीआई प्रशासन ने अगले दो-तीन दिनों तक सभी प्रस्तावित सर्जरी टाल दी है.
ओटी की कराई जा रही है मरम्मत : पीजीआई निदेशक डॉ आरके धीमान ने बताया कि 'आग लगने के कारण ओटी की मरम्मत कराई जा रही है. चार से पांच दिन में मरम्मत का कार्य पूरा हो जाएगा. ऑपरेशन शुरू कर दिया जाएगा. भर्ती मरीजों के जल्द ऑपरेशन किए जाएंगे. किसी भी मरीज की छुट्टी नहीं की गई है. मरीज अपनी स्वेच्छा से घर जा रहे हैं. सीबीटीएस विभाग के वार्ड में पिछले कई दिनों से मरीज भर्ती हैं. आग लगने की घटना से डॉक्टर ने कई मरीजों की छुट्टी कर दी है. ओटी की मरम्मत कार्य पूरा हो जाने के बाद फिर से ऑपरेशन शुरू होगा.'
सीतापुर, लखीमपुर, बाराबंकी, शाहजहांपुर से आए कई मरीजों ने बताया कि 'आग लगने के कारण ऑपरेशन नहीं हो पा रहा है. अब घर वापस जाना पड़ रहा है. तबीयत ज्यादा खराब है, अगर जल्द से जल्द ऑपरेशन नहीं हुआ तो परेशानी होगी. पिछले तीन-चार दिनों से अस्पताल में भर्ती थे, अब डॉक्टर ने छुट्टी कर दी है. एमआरआई, सीटी स्कैन न हो पाने से दर्जनों मरीज वापस लौट रहे हैं.'
सीटी स्कैन की जांच चालू होने में लगेंगे चार से पांच दिन : निजी कंपनी के इंजीनियर के मुताबिक, 'सीटी स्कैन की जांच चालू होने में चार से पांच दिन लगेंगे. पूरे कमरे में पानी भर गया है. पानी सूखने तक मशीन चालू नहीं की जा सकती है, अब मशीन चालू होने के बाद ही पता चल पाएगा की मशीन में क्या दिक्कत है? फिलहाल अभी कुछ दिनों तक जांच ठप रहेंगी, वहीं अस्पताल प्रशासन का दावा है कि जल्द से जल्द व्यवस्थाएं फिर से दुरुस्त हो जाएंगी, फिर से जांच समेत सर्जरी शुरू हो जाएंगी.'