ETV Bharat / state

कांग्रेस में जो कर रहे थे उम्मीदवारी की तैयारी, मिली नई जिम्मेदारी तो बढ़ी परेशानी - यूपी कांग्रेस के कई नेताओं का कट सकता है टिकट

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) की तैयारियों में क्रांग्रेस पार्टी जुट गई है. लेकिन दूसरी तरफ पार्टी जो नेता चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे, उन्हें प्रभार सौंप दिया गया है. ऐसे में जो नेता चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे अब प्रभार वापस लेने की मांग कर रहे हैं. क्योंकि अब उन्हें टिकट कटने का डर सताने लगा है.

UP Assembly Election 2022
UP Assembly Election 2022
author img

By

Published : Sep 22, 2021, 6:14 PM IST

लखनऊ : UP Assembly Election 2022 : कांग्रेस पार्टी में जो नेता चुनाव में उम्मीदवारी की तैयारी कर रहे थे, पार्टी की तरफ से उन्हें प्रभार सौंप दिया गया है. ऐसे में अब उनकी उम्मीदवारी पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. जिम्मेदारी पाने के बाद यह नेता अब आलाकमान से अनुरोध कर रहे हैं कि प्रभार वापस ले लिया जाए, क्योंकि उन्हें चुनाव लड़ना है. लेकिन हाईकमान ने इस पर कोई फैसला नहीं लिया, जिससे उनकी दावेदारी पर प्रश्नचिन्ह लग सकता है.


मिला पद तो सताने लगा टिकट कटने का डर

कांग्रेस पार्टी के तमाम ऐसे नेता हैं जो चुनाव लड़ना चाहते हैं और इसकी दावेदारी भी उन्होंने प्रस्तुत कर दी है. लखनऊ समेत प्रदेश के तमाम हिस्सों में दावेदारी कर रहे नेताओं ने पोस्टर, होर्डिंग, वॉलपेंटिंग सब कुछ करा दिया. लेकिन हाल ही में कांग्रेस पार्टी आलाकमान ने मीडिया से लेकर अन्य पदों के लिए पदाधिकारियों की सूची जारी कर दी, जिसमें तमाम ऐसे भी लोग शामिल हैं जो टिकट की मांग कर रहे थे. अब जब उन्हें पद मिल गया है तो उन्हें स्वयं टिकट मिलने पर संदेह होने लगा है. तमाम पदाधिकारी आलाकमान से टिकट देने की मांग कर रहे हैं, और पद वापस लेने का अनुरोध कर रहे हैं.


प्रत्याशियों को सता रहा डर

बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही पार्टी ने फैसला लिया है कि जो भी प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे, उनके पास अगर कोई प्रभार होगा तो वापस ले लिया जाएगा, जिससे वे अपने क्षेत्र में ज्यादा समय दे सकें. लेकिन जिन लोगों के पास अब तक पद नहीं था और वे टिकट की मांग कर क्षेत्र में तैयारी भी कर रहे थे, पार्टी ने उन्हें ऐन मौके पर पदाधिकारी बना दिया. ऐसे में अब उन्हें यह लग रहा है कि कहीं ऐसा न हो कि टिकट ही कट जाए. इस बारे में जिन्हें नया प्रभार मिला है, वह कुछ बोल तो नहीं पा रहे हैं लेकिन उन्हें यह डर जरूर सता रहा है कि टिकट पर कहीं न कहीं संकट के बादल जरूर मंडराने लगे हैं.

लखनऊ : UP Assembly Election 2022 : कांग्रेस पार्टी में जो नेता चुनाव में उम्मीदवारी की तैयारी कर रहे थे, पार्टी की तरफ से उन्हें प्रभार सौंप दिया गया है. ऐसे में अब उनकी उम्मीदवारी पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. जिम्मेदारी पाने के बाद यह नेता अब आलाकमान से अनुरोध कर रहे हैं कि प्रभार वापस ले लिया जाए, क्योंकि उन्हें चुनाव लड़ना है. लेकिन हाईकमान ने इस पर कोई फैसला नहीं लिया, जिससे उनकी दावेदारी पर प्रश्नचिन्ह लग सकता है.


मिला पद तो सताने लगा टिकट कटने का डर

कांग्रेस पार्टी के तमाम ऐसे नेता हैं जो चुनाव लड़ना चाहते हैं और इसकी दावेदारी भी उन्होंने प्रस्तुत कर दी है. लखनऊ समेत प्रदेश के तमाम हिस्सों में दावेदारी कर रहे नेताओं ने पोस्टर, होर्डिंग, वॉलपेंटिंग सब कुछ करा दिया. लेकिन हाल ही में कांग्रेस पार्टी आलाकमान ने मीडिया से लेकर अन्य पदों के लिए पदाधिकारियों की सूची जारी कर दी, जिसमें तमाम ऐसे भी लोग शामिल हैं जो टिकट की मांग कर रहे थे. अब जब उन्हें पद मिल गया है तो उन्हें स्वयं टिकट मिलने पर संदेह होने लगा है. तमाम पदाधिकारी आलाकमान से टिकट देने की मांग कर रहे हैं, और पद वापस लेने का अनुरोध कर रहे हैं.


प्रत्याशियों को सता रहा डर

बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही पार्टी ने फैसला लिया है कि जो भी प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे, उनके पास अगर कोई प्रभार होगा तो वापस ले लिया जाएगा, जिससे वे अपने क्षेत्र में ज्यादा समय दे सकें. लेकिन जिन लोगों के पास अब तक पद नहीं था और वे टिकट की मांग कर क्षेत्र में तैयारी भी कर रहे थे, पार्टी ने उन्हें ऐन मौके पर पदाधिकारी बना दिया. ऐसे में अब उन्हें यह लग रहा है कि कहीं ऐसा न हो कि टिकट ही कट जाए. इस बारे में जिन्हें नया प्रभार मिला है, वह कुछ बोल तो नहीं पा रहे हैं लेकिन उन्हें यह डर जरूर सता रहा है कि टिकट पर कहीं न कहीं संकट के बादल जरूर मंडराने लगे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.