लखनऊ : कांग्रेस पार्टी की नीतियों उसके विचारों के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए बीजेपी के सैकड़ों नेताओ/कार्यकर्ताओं ने यूपी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. पूर्व बीजेपी नेताओ/कार्यकर्ताओं का अजय कुमार लल्लू ने स्वागत किया. इस मौके पर कांग्रेस के यूपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा यूपी की जनता के दुख-दर्द की आवाज बनकर सत्ता संरक्षण में हो रहे अत्याचार के खिलाफ लड़ रहीं हैं.
केंन्द्र एवं प्रदेश की बीजेपी के नेतृत्व वाली अहंकारी सरकार की जन विरोधी, किसान विरोधी, युवा विरोधी और महिला विरोधी नीतियों के विरुद्ध प्रियंका गांधी लड़ रहीं हैं. उनके संर्घषों से प्रभावित होकर यूपी की जनता एवं विभिन्न दलों के लोगों में कांग्रेस पार्टी के प्रति विश्वास बढ़ा है. इसी कारण विभिन्न दलों के लोग कांग्रेस पार्टी से लगातार जुड़ रहें हैं और कांग्रेस पार्टी मजबूत हो रही है.
इसे पढ़ें- लखीमपुर हिंसा मामले में SIT का खुलासा, योजनाबद्ध तरीके से हुआ था हमला