लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी की 15 मार्च को राजधानी में होने वाली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय पर बैठक हुई. इस बैठक में योगी सरकार के स्थानीय मंत्री, जनप्रतिनिधि और पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए. इसके अलावा इन सभी लोगों की कई चरणों में अलग-अलग बैठकें हुईं, जिसमें कार्यसमिति की बैठक को लेकर हो रही तैयारियों की समीक्षा हुई. आगे की कार्ययोजना पर भी विचार-विमर्श हुआ.
मंत्री और नेता रहे मौजूद
पार्टी मुख्यालय पर हुई बैठक में प्रदेश महामंत्री एवं सदस्य विधान परिषद अश्वनी त्यागी, प्रदेश महामंत्री एवं सदस्य विधान परिषद गोविन्द नारायण शुक्ला, प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य, क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नारायण मिश्रा, महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा के अलावा प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशुतोष टण्डन गोपाल, ब्रजेश पाठक, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वाति सिंह, मोहसिन रजा, महापौर संयुक्ता भाटिया, विधायक व पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश तिवारी, विधायक सुरेश श्रीवास्तव, राज्यसभा सांसद संजय सेठ सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे.
पूरे शहर को सजायेगी पार्टी
बैठक में तय किया गया कि कार्यसमिति की बैठक से एक दिन पूर्व 14 मार्च को सुबह राजधानी लखनऊ में स्थित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण/पुष्पाजंलि अर्पित की जाएगी. बैठक में एयरपोर्ट, चारबाग स्टेशन सहित राजधानी में प्रवेश के लिए सभी मुख्यमार्गों, पार्टी कार्यालय से लेकर इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान तक सभी मार्गों समेत पूरे शहर को पार्टी के झंडे, बैनरों से सजाया जाएगा. इसके लिए सभी की जिम्मेदारी तय करने की बात कही गई.
आईजीपी में 15 को होगी बैठक
उल्लेखनीय है कि यूपी भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 15 मार्च को लखनऊ में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगी. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में होने वाली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का उद्घाटन पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे, जबकि समापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे.