लखनऊः राजधानी में सर्विलांस टीम ने नकली खाद फैक्ट्री पकड़ी है. यहां से करीब एक करोड़ रुपए की नकली खाद बरामद की. जिला कृषि अधिकारी ने सैंपल लेकर खाद फैक्ट्री को सील कर दिया है. पकड़े गए एक युवक को डाले समेत गिरफ्तार कर लिया है. आईजी रेंज लखनऊ ने पुलिस टीम को पुरस्कृत किया है.
नकली खाद फैक्ट्री का भंडाफोड़
राजधानी के मलिहाबाद क्षेत्र के मुजासा गांव के पास पुलिस टीम ने शुक्रवार को एक पिकअप के डाले में 40 बोरी नकली खाद पकड़ी. डाले के ड्राइवर की निशानदेही पर छापा मारकर ठाकुरगंज थाना के अंतर्गत बालागंज में कोल्ड स्टोर के पास संचालित अवैध फैक्ट्री से इफको, चंबल, आईपीएल, सरदार ब्रांड की लगभग करोड़ कीमत की नकली खाद पकड़ी.
मौके पर पहुंचे कृषि अधिकारी
नकली खाद फैक्टरी की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे जिला कृषि अधिकारी ओपी मिश्र ने खाद का सैंपल लेकर फैक्ट्री को सीज कर दिया है.
चालक गाड़ी सहित गिरफ्तार
पकड़े गए पिकअप डाला (यूपी 41एटी 2981) के चालक अमित कुमार पुत्र भगवती प्रसाद निवासी गऊघाट थाना ठाकुरगंज को गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया.
आईजी ने पुलिस टीम को किया पुरस्कृत
पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र लक्ष्मी सिंह ने नकली खाद फैक्ट्री पकड़ने पर पुलिस टीम को 10 हजार रुपए के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया. वहीं. नकली खाद पकड़े जाने की घटना ग्रामीणों में चर्चा का विषय बनी हुई है.