लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के विधान सभा मार्ग स्थित प्रदेश कार्यालय पर पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार मनोज सिन्हा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर, प्रदेश भाजपा मुख्यालय प्रभारी भारत दीक्षित, प्रदेश मंत्री अमरपाल मौर्य और प्रदेश प्रवक्ता संजय राय सहित तमाम अन्य नेताओं के साथ बातचीत की. इस तरह से मनोज सिन्हा के यूपी भाजपा मुख्यालय आने को लेकर पार्टी के अंदर तमाम तरह की चर्चाएं होती रहीं.
मनोज सिन्हा अचानक पहुंचे पार्टी कार्यालय
लोग आपस में यह बातचीत करते नजर आए कि आखिर मनोज सिन्हा अचानक भाजपा मुख्यालय कैसे पहुंच गए. लोग यह भी कहते रहे कि कहीं उन्हें प्रदेश अध्यक्ष तो नहीं बनाया जा रहा. इस वजह से वह सक्रिय हो गए हैं और अचानक बीजेपी ऑफिस आ गए.
मौजूदा समय में डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय हैं यूपी प्रदेश अध्यक्ष
यूपी भाजपा के अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय के केंद्रीय मंत्री बनाए जाने के बाद बीजेपी को नए प्रदेश अध्यक्ष की तलाश है और तमाम नेता प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में भी शामिल हैं. वहीं पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार मनोज सिन्हा भी प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में शामिल बताए जा रहे हैं.
गाजीपुर में अफजाल अंसारी से हार गए थे मनोज सिन्हा
मनोज सिन्हा गाजीपुर लोकसभा सीट पर लोकसभा चुनाव नहीं जीत सके और इस बीच यह चर्चा रही कि पार्टी उनका कद बढ़ाएगी. चर्चा यह भी रही कि भारतीय जनता पार्टी उन्हें प्रदेश अध्यक्ष भी बना सकती है. दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष योगी मंत्रिमंडल के फेरबदल को लेकर मंथन भी हो रहा है. ऐसे में मनोज सिन्हा के अचानक यूपी बीजेपी मुख्यालय आने को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं होती रहीं.