ETV Bharat / state

Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने की यूपी की तारीफ, सुनकर मंत्रमुग्ध हुए सीएम योगी

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 27, 2023, 5:30 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 104वीं मन की बात (Mann Ki Baat) से सीएम योगी आदित्यनाथ मंत्रमुग्ध हो गए. वहीं, अपर्णा यादव बिष्ट ने पीएम की मन की बात को सुनकर उनके विचारों को लोगों तक पहुंचाने की बात कही.

पीएम मोदी ने की योगी सरकार की तारीफ
पीएम मोदी ने की योगी सरकार की तारीफ

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के जरिए रविवार को एकबार फिर देश को संबोधित किया. कार्यक्रम के दौरान पीएम ने उत्तर प्रदेश से संबंधित कई उपलब्धिययों का जिक्र किया. जिसे सुनकर सीएम योगी आदित्यनाथ मंत्रमुग्ध हो गए. सीएम ने अपनी भावनाओं को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर शेयर करते हुए पीएम का आभार व्यक्त किया. वहीं बीजेपी नेता अपर्णा यादव बिष्ट ने भी पीएम की मन की बात को सुनकर उनके विचारों को आम लोगों के बीच ले जाने की बात कही.

पीएम मोदी ने की योगी सरकार की तारीफ
अपने आवास पर पार्टी के कार्यकर्तआों के साथ पीएम मोदी के मन की बात सुनती अपर्णा यादव.


युवाओं को मिलेगी प्रेरणाः
मन की बात कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में आयोजित हुए G-20 सम्मेलन में 800 स्कूलों के 1.25 लाख विद्यार्थियों की भागीदारी से बने विश्व रिकॉर्ड की आज मन की बात कार्यक्रम में सराहना की है. कार्यक्रमों के प्रति नई पीढ़ी की यह रुचि और उनमें उसकी सहभागिता देश के विकास का प्रतिबिंब है. सीएम ने कहा कि वैश्विक पटल पर मां भारती को गौरवभूषित करते हुए वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में पदक जीतने वाली प्रदेश की बेटियां प्रगति और प्रियंका देश का गौरव हैं. प्रधानमंत्री द्वारा आज मन की बात कार्यक्रम में इन बेटियों के उल्लेख से लाखों युवाओं को प्रेरणा मिलेगी.

मेरी माटी मेरा देशः
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार ने डेयरी सेक्टर को नई ऊंचाइयां प्रदान की हैं. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा 'वाराणसी मिल्क यूनियन' के माध्यम से वाराणसी सहित आसपास के क्षेत्र के अन्नदाता किसानों के जीवन में आई समृद्धि और उनकी आय में निरंतर हो रही वृद्धि का उल्लेख इसका प्रमाण है. विकसित भारत के विजन और मानव-कल्याण के दृष्टि-पथ मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने आज 'मेरी माटी मेरा देश' के अंतर्गत सितंबर में देश के गांव-गांव में हर घर से मिट्टी जमा करने के अभियान और अक्टूबर में 'अमृत कलश यात्रा' में सम्मलित होने का आह्वान किया है. 'आजादी के अमृत काल' में देश को एकात्मता के सूत्र में पिरोने की यह पावन यात्रा 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' के भाव के साथ 140 करोड़ देश वासियों को जोड़ने जा रही है.

अपर्णा यादव बिष्ट ने कहाः
राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के साथ अन्य नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनी. वहीं, बीजेपी नेता अपर्णा यादव बिष्ट ने बताया कि उन्होंने अपने आवास पर पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 104वीं मन की बात सुनी. उन्होंने कहा कि यह लाइन संकल्प के सूरज चांद पर उगते हैं. हम सभी भारतवासियों के लिए यह प्रेरणादायक है.

यह भी पढे़ं- Politics on Chandrayaan-3 : 'चांद पर अडाणी बनाएंगे फ्लैट, मुस्लिमों को नहीं मिलेगी एंट्री'

यह भी पढे़ं- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- घोसी उपचुनाव 2024 का शंखनाद है, सपा अस्त होता सूरज

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के जरिए रविवार को एकबार फिर देश को संबोधित किया. कार्यक्रम के दौरान पीएम ने उत्तर प्रदेश से संबंधित कई उपलब्धिययों का जिक्र किया. जिसे सुनकर सीएम योगी आदित्यनाथ मंत्रमुग्ध हो गए. सीएम ने अपनी भावनाओं को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर शेयर करते हुए पीएम का आभार व्यक्त किया. वहीं बीजेपी नेता अपर्णा यादव बिष्ट ने भी पीएम की मन की बात को सुनकर उनके विचारों को आम लोगों के बीच ले जाने की बात कही.

पीएम मोदी ने की योगी सरकार की तारीफ
अपने आवास पर पार्टी के कार्यकर्तआों के साथ पीएम मोदी के मन की बात सुनती अपर्णा यादव.


युवाओं को मिलेगी प्रेरणाः
मन की बात कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में आयोजित हुए G-20 सम्मेलन में 800 स्कूलों के 1.25 लाख विद्यार्थियों की भागीदारी से बने विश्व रिकॉर्ड की आज मन की बात कार्यक्रम में सराहना की है. कार्यक्रमों के प्रति नई पीढ़ी की यह रुचि और उनमें उसकी सहभागिता देश के विकास का प्रतिबिंब है. सीएम ने कहा कि वैश्विक पटल पर मां भारती को गौरवभूषित करते हुए वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में पदक जीतने वाली प्रदेश की बेटियां प्रगति और प्रियंका देश का गौरव हैं. प्रधानमंत्री द्वारा आज मन की बात कार्यक्रम में इन बेटियों के उल्लेख से लाखों युवाओं को प्रेरणा मिलेगी.

मेरी माटी मेरा देशः
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार ने डेयरी सेक्टर को नई ऊंचाइयां प्रदान की हैं. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा 'वाराणसी मिल्क यूनियन' के माध्यम से वाराणसी सहित आसपास के क्षेत्र के अन्नदाता किसानों के जीवन में आई समृद्धि और उनकी आय में निरंतर हो रही वृद्धि का उल्लेख इसका प्रमाण है. विकसित भारत के विजन और मानव-कल्याण के दृष्टि-पथ मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने आज 'मेरी माटी मेरा देश' के अंतर्गत सितंबर में देश के गांव-गांव में हर घर से मिट्टी जमा करने के अभियान और अक्टूबर में 'अमृत कलश यात्रा' में सम्मलित होने का आह्वान किया है. 'आजादी के अमृत काल' में देश को एकात्मता के सूत्र में पिरोने की यह पावन यात्रा 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' के भाव के साथ 140 करोड़ देश वासियों को जोड़ने जा रही है.

अपर्णा यादव बिष्ट ने कहाः
राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के साथ अन्य नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनी. वहीं, बीजेपी नेता अपर्णा यादव बिष्ट ने बताया कि उन्होंने अपने आवास पर पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 104वीं मन की बात सुनी. उन्होंने कहा कि यह लाइन संकल्प के सूरज चांद पर उगते हैं. हम सभी भारतवासियों के लिए यह प्रेरणादायक है.

यह भी पढे़ं- Politics on Chandrayaan-3 : 'चांद पर अडाणी बनाएंगे फ्लैट, मुस्लिमों को नहीं मिलेगी एंट्री'

यह भी पढे़ं- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- घोसी उपचुनाव 2024 का शंखनाद है, सपा अस्त होता सूरज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.