लखनऊः अनलॉक-1 के पहले चरण में सोमवार को शहर के सभी धार्मिक स्थलों को खोला गया. सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग समेत सभी नियमों का पालन किया गया.
77 दिन बाद खुले मंदिर के कपाट
तकरीबन 77 दिनों के बाद राजधानी लखनऊ के सभी धार्मिक स्थलों को दर्शनों के लिए खोल दिया गया. शहर के पुराने मंदिर मनकामेश्वर में सुबह से ही श्रद्धालु आने लगे. वहीं मंदिर के मेन गेट पर ही सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई है.
सोशल डिस्टेंसिंग का हो रहा पालन
सरकार की जारी गाइडलाइंस के मुताबिक मनकामेश्वर मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग समेत सभी नियमों का पालन किया जा रहा है. यहां श्रद्धालुओं के लिए गोल घेरे बनाए गए हैं. जिसमें श्रद्धालु अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए. इसके अलावा मंदिर के मेन गेट पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं का डेटा भी लिखा जा रहा.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: ईदगाह जामा मस्जिद में 5 लोगों ने अदा की नमाज, गाइडलाइंस का हुआ पालन
गर्भगृह में जाने पर है पाबंदी
मनकामेश्वर मंदिर के गर्भगृह में किसी भी श्रद्धालु को जाने की परमिशन नहीं दी गयी है. सभी श्रद्धालुओं के लिए गर्भगृह के मेन गेट से ही शिवलिंग पर जल अर्पित करने की व्यवस्था की गई है. वहीं पूरे मंदिर परिसर में परिक्रमा करने पर भी पाबंदी लगाई गई है.
समय-समय पर होगा सैनिटाइजेशन
मंदिर के पुजारी मनी ने बताया की समय-समय पर सैनिटाइजेशन करवाया जाएगा. मंदिर की तरफ से गाइडलाइंस को लेकर लाउड स्पीकर के जरिए अनाउंसमेंट भी करवाया गया. मंदिर मैनेजमेंट किसी भी प्रकार का खतरा मोल नहीं लेना चाहता.