लखनऊ: राजधानी के डालीगंज स्थित मनकामेश्वर मठ मंदिर की महंत देव्यागिरी ने 'जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं' अभियान के तहत हजरतगंज में मास्क का वितरण किया. इसके तहत कोरोना योद्धा के रूप में अपनी उल्लेखनीय सेवाएं दे रहे पुलिस प्रशासन के मुस्तैद अधिकारी और कर्मचारियों का अभिनंदन करते हुए उन्हें मास्क भेंट किया गया. दूसरी ओर हजरतगंज पार्किंग के पास बैठे गरीब वर्ग को भी मास्क भेंटकर उन्हें कोरोना के प्रति जागरूक किया गया.
2 गज की दूरी बनाए रखने की कही गई बात
महंत देव्यागिरी ने कहा कि अक्टूबर नवम्बर पर्व और त्योहारों का महीना है. प्रशासनिक निर्देशों का पालन करते हुए विविध अनुष्ठान किये जा सकेंगे, तो वहीं दूसरी ओर शिक्षण संस्थान भी खुल जाएंगे. यह प्रदेश सरकार का सराहनीय प्रयास है. सरकार ने एक ओर जहां संभावित खतरों को देखते हुए पहले से ही व्यापक उपचार की व्यवस्था कर ली है, वहीं अब आमजन की जिम्मेदारी है कि वे तब तक घर से न निकले, जब तक बहुत जरूरी न हो. हाथों को साबुन से धोते रहें और मास्क लगाकर आवश्यक दो गज की दूरी बनाए रखें.
महंत देव्यागिरी ने यहां-वहां न थूकने का भी संदेश दिया. उन्होंने इसके साथ ही शरीर की रोग प्रतिरोधकता क्षमता बढ़ाने के लिए पौष्टिक खानपान और योगाभ्यास के लिए भी जागरूक किया. साथ ही परस्पर सत्कार के लिए नमस्कार ही करने के लिए सजग किया. उन्होंने इस्तेमाल किये हुए मास्क को सार्वजनिक स्थलों पर न फेंकने की भी लोगों से अपील की. इसके साथ ही लोगों को घरों में तुलसी, गिलोय आदि की वाटिका तैयार करने का भी सुझाव दिया.