लखनऊ : मणिपुर हिंसा के दौरान महिलाओं के साथ हुए अमानवीय कृत्य का वीडियो सामने आने के बाद पूरे देश में उबाल है. इसी कड़ी में शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी व एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंकने के साथ ही कैंडल मार्च निकाल कर मणिपुर हिंसा के विरोध में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहा है कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि मणिपुर व केंद्र की डबल इंजन की सरकार ने मिलकर पूरे देश को शर्मसार करने का काम किया है. इतना सब कुछ हो जाने के बाद भी प्रधानमंत्री मणिपुर की सरकार को बर्खास्त नहीं कर रहे हैं. वहीं लगातार दो दिनों से संसद में इस पर चर्चा करने से सरकार भाग रही है.
प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि सरकार मणिपुर हिंसा में शामिल आरोपियों पर कार्रवाई करने के साथ ही वहां के मुख्यमंत्री को तत्काल बर्खास्त किया जाए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से कैंडल मार्च निकाले जाने की सूचना मिलने पर पुलिस पहले से ही कांग्रेस मुख्यालय के बाहर मुस्तैद खड़ी थी. जैसे ही कांग्रेस कार्यकर्ता कैंडल मार्च लेकर विधानसभा की तरफ बढ़े पुलिसकर्मियों ने उन्हें बैरिकेडिंग कर रोक दिया. पुलिस के रोके जाने पर महिला कांग्रेस जिला कांग्रेस व एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग पर चढ़कर नारेबाजी की.
कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि मणिपुर जल रहा है. वहां पर राज्य प्रायोजित हिंसा हो रही है. जिस कारण वहां पर हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है. एक वर्ग विशेष के लोगों को वहां की सरकार का संरक्षण प्राप्त है. मणिपुर में कितना ही भयानक रूप देखने को मिला है. वहां की महिलाओं के साथ कैसा सलूक किया जा रहा है. मणिपुर के मुख्यमंत्री और राज्यपाल को स्वीकार कर रहे हैं कि मणिपुर जल रहा है. इतना कुछ होने के बाद भी मणिपुर में राष्ट्रपति शासन क्यों नहीं लगाया जा रहा है. मणिपुर की मौजूदा सरकार को क्यों नहीं बर्खास्त किया जा रहा है. आज मणिपुर से देश पूरे विश्व में शर्मसार हो रहा है. पूरी दुनिया मणिपुर में जो दृश्य सामने आ रहा है उसको देख कर के हमारा उपहास कर रहा है. हमारे देश के ऊपर आरोप लगा रहा है. केंद्र सरकार इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़े. प्रधानमंत्री अपने घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें और मणिपुर सरकार को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करें.
समाजवादी पार्टी महिला सभा निकाला कैंडल मार्च
सामजवादी पार्टी के जिला कार्यालय से महिला सभा जिलाध्यक्ष प्रेमलता यादव एवं महानगर महिला सभा अध्यक्ष मुन्नी पाल द्वारा संयुक्त रूप से सैकड़ों महिला कार्यकर्ताओं के साथ परिवर्तन चौराहे तक कैंडल मार्च निकालकर मणिपुर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान महिला वक्ताओं ने मणिपुर में महिलाओं के साथ हो रही हिंसक घटनाओं, बलात्कार एवं मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने की निंदा की और सरकार को तत्काल बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने प्रधानमंत्री पर घटना की अनदेखी का आरोप भी लगाया. इस दौरान महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह, पूर्व मेयर प्रत्याशी वंदना मिश्रा, मीरा वर्धन, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष वंदना चतुर्वेदी, राष्ट्रीय प्रवक्ता नाहिद लारी, राष्ट्रीय सचिव महिला सभा एडवोकेट निकहत सिद्दीकी, पटेल नीता सचान, पूर्व विधायक प्रत्याशी पूजा शुक्ला समेत सैकड़ों महिला कार्यकर्ता मौजूद रहीं.