ETV Bharat / state

पूरी दुनिया में छा रहा आम उद्योग, मास्कों में 800 रुपये किलो तक बिकता है : योगी आदित्यनाथ - योगी आदित्यनाथ

लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में शुक्रवार से आम महोत्सव का शुभारंभ हुआ. उद्घाटन सत्र में सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे.

a
a
author img

By

Published : Jul 14, 2023, 3:59 PM IST

Updated : Jul 14, 2023, 4:06 PM IST

लखनऊ : राजधानी के अवध शिल्पग्राम में शुक्रवार को आम महोत्सव का शुभारंभ हुआ. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन अवसर पर कहा कि 'उत्तर प्रदेश का आम उद्योग पूरी दुनिया में छा रहा है. उन्होंने मास्को का उदाहरण देते हुए कहा कि रूस की राजधानी में उत्तर प्रदेश का आम 800 रुपए किलो तक बिकता है.'

आम महोत्सव का शुभारंभ
आम महोत्सव का शुभारंभ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'रूस में उत्तर प्रदेश के आमों की काफी मांग है, वहां पर 800 रुपये प्रति किलो आम बिक रहा है. यहां से कार्गो के माध्यम से आम भेजने में 190 रुपये का खर्च आता है. यानी कोई किसान अगर रूस में आम भेजेगा तो उसे 600 रुपये से ज्यादा का नेट प्रॉफिट होगा. हमें यहां के आमों को दुनिया के कोने-कोने में पहुंचाना है. यूरोप के बाजार उत्तर प्रदेश के आम का इंतजार कर रहे हैं. शॉर्टकट न अपनाएं अपनी गुणवत्ता पर ध्यान देते हुए मांग के अनुरूप प्रोडेक्ट तैयार करें. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बीज से लेकर बाजार तक की दूरी को कम करने का कार्य कर रही है.'

आम महोत्सव का शुभारंभ
आम महोत्सव का शुभारंभ

अवध शिल्पग्राम में तीन दिवसीय ‘उत्तर प्रदेश आम महोत्सव 2023’ का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हमने दुनिया के अलग-अलग देशों में टीमें भेजी थीं. प्रदेश की औद्यानिक फसलों के लिए हमें वैश्विक बाजार को टटोलना होगा. इसके लिए विभिन्न देशों में मौजूद भारत के मिशन के माध्यम से यूपी के कृषि से जुड़े उत्पादों की प्रदर्शनी का आयोजन करें. सीएम योगी ने कहा कि आम महोत्सव किसानों की आमदनी को कई गुना बढ़ाने का एक मंच है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के हित से जुड़े सभी आवश्यक कदम उठा रही है.'

आम महोत्सव का शुभारंभ
आम महोत्सव का शुभारंभ

सीएम योगी ने कहा कि 'हमारी सरकार ने प्रदेश के अंदर चार स्थानों पर पैक हाउस बनाए हैं. अभी पिछले दिनों वाराणसी के पैकहाउस से दो टन आम हमें दुबई भेजने का अवसर प्राप्त हुआ. ऐसे ही कार्यक्रम हमें सहारनपुर, अमरोहा और लखनऊ पैकहाउस से आयोजित करने होंगे. उन्होंने कहा कि औद्यानिक फसल के साथ-साथ हमें यहां की सब्जियों को भी वैश्विक बाजार में पहुंचाना होगा. इसके लिए हमारे कृषि वैज्ञानिकों और उद्यान विभाग के अधिकारियों को सामूहिक प्रयास करना होगा तब ही हम नई संभावनाओं को तलाश पाएंगे और उत्तर प्रदेश के कृषि एवं औद्यानिक उत्पादों को एक अलग पहचान दिला पाएंगे.'


कार्यक्रम में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह एवं आम उत्पादक किसान मौजूद थे.

यह भी पढ़ें : Watch Video: 120 फीट लंबे तिरंगे के साथ हरिद्वार से जल लेकर लौटी कावड़ यात्रा

लखनऊ : राजधानी के अवध शिल्पग्राम में शुक्रवार को आम महोत्सव का शुभारंभ हुआ. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन अवसर पर कहा कि 'उत्तर प्रदेश का आम उद्योग पूरी दुनिया में छा रहा है. उन्होंने मास्को का उदाहरण देते हुए कहा कि रूस की राजधानी में उत्तर प्रदेश का आम 800 रुपए किलो तक बिकता है.'

आम महोत्सव का शुभारंभ
आम महोत्सव का शुभारंभ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'रूस में उत्तर प्रदेश के आमों की काफी मांग है, वहां पर 800 रुपये प्रति किलो आम बिक रहा है. यहां से कार्गो के माध्यम से आम भेजने में 190 रुपये का खर्च आता है. यानी कोई किसान अगर रूस में आम भेजेगा तो उसे 600 रुपये से ज्यादा का नेट प्रॉफिट होगा. हमें यहां के आमों को दुनिया के कोने-कोने में पहुंचाना है. यूरोप के बाजार उत्तर प्रदेश के आम का इंतजार कर रहे हैं. शॉर्टकट न अपनाएं अपनी गुणवत्ता पर ध्यान देते हुए मांग के अनुरूप प्रोडेक्ट तैयार करें. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बीज से लेकर बाजार तक की दूरी को कम करने का कार्य कर रही है.'

आम महोत्सव का शुभारंभ
आम महोत्सव का शुभारंभ

अवध शिल्पग्राम में तीन दिवसीय ‘उत्तर प्रदेश आम महोत्सव 2023’ का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हमने दुनिया के अलग-अलग देशों में टीमें भेजी थीं. प्रदेश की औद्यानिक फसलों के लिए हमें वैश्विक बाजार को टटोलना होगा. इसके लिए विभिन्न देशों में मौजूद भारत के मिशन के माध्यम से यूपी के कृषि से जुड़े उत्पादों की प्रदर्शनी का आयोजन करें. सीएम योगी ने कहा कि आम महोत्सव किसानों की आमदनी को कई गुना बढ़ाने का एक मंच है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के हित से जुड़े सभी आवश्यक कदम उठा रही है.'

आम महोत्सव का शुभारंभ
आम महोत्सव का शुभारंभ

सीएम योगी ने कहा कि 'हमारी सरकार ने प्रदेश के अंदर चार स्थानों पर पैक हाउस बनाए हैं. अभी पिछले दिनों वाराणसी के पैकहाउस से दो टन आम हमें दुबई भेजने का अवसर प्राप्त हुआ. ऐसे ही कार्यक्रम हमें सहारनपुर, अमरोहा और लखनऊ पैकहाउस से आयोजित करने होंगे. उन्होंने कहा कि औद्यानिक फसल के साथ-साथ हमें यहां की सब्जियों को भी वैश्विक बाजार में पहुंचाना होगा. इसके लिए हमारे कृषि वैज्ञानिकों और उद्यान विभाग के अधिकारियों को सामूहिक प्रयास करना होगा तब ही हम नई संभावनाओं को तलाश पाएंगे और उत्तर प्रदेश के कृषि एवं औद्यानिक उत्पादों को एक अलग पहचान दिला पाएंगे.'


कार्यक्रम में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह एवं आम उत्पादक किसान मौजूद थे.

यह भी पढ़ें : Watch Video: 120 फीट लंबे तिरंगे के साथ हरिद्वार से जल लेकर लौटी कावड़ यात्रा
Last Updated : Jul 14, 2023, 4:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.