ETV Bharat / state

लखनऊ: न सेनेटाइजेशन और न ही सोशल डिस्टेंसिंग, रामभरोसे राजधानी की मंडियां

यूपी की राजधानी में कोरोना बहुत तेजी से फैल रहा है. इसको लेकर सरकार और प्रशासन हलकान है और इंतजामों में जुटा हुआ है. इसके बावजूद शहर की मंडियों में लापरवाही का आलम है. मंडी के गेट पर बिना मास्क के प्रवेश करने से रोकने व थर्मल स्क्रीनिंग के लिए कोई भी नहीं है. जिम्मेदारों ने ईटीवी भारत की टीम को देखकर आनन-फानन में सारे इंतजाम किए.

lucknow news
जिम्मेदारों ने ईटीवी भारत की टीम को देखकर आनन-फानन में सारे इंतजाम किए.
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 9:30 AM IST

लखनऊ: राजधानी में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. मुख्यमंत्री की अधिकारियों को सख्त हिदायत के बाद भी जमीन पर नियमों का पालन नहीं हो रहा है. शहर की प्रमुख मंडियों में बिना रोक-टोक और बिना थर्मल स्क्रीनिंग के लोग प्रवेश कर रहे हैं. दुकानदारों का प्रशासन पर आरोप है कि सैनिटाइजेशन भी कई दिनों से नहीं किया गया है. हालांकि ईटीवी भारत की टीम को देखते ही आनन-फानन में अधिकारियों ने तेज़ी दिखाते हुए बिना मास्क के लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई. इसके साथ ही गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई.

जिम्मेदारों ने ईटीवी भारत की टीम को देखकर आनन-फानन में सारे इंतजाम किए.


ईटीवी भारत की टीम देख नींद से जागे अधिकारी
जिले में कोरोना वायरस के मरीज़ों की तादाद तेज़ी से बढ़ रही है. सीएम योगी वायरस के रोकथाम के लिए अधिकारियों को तलब कर लगातार मीटिंग कर रहे हैं, लेकिन जमीन पर कोरोना के रोकथाम के लिए अधिकारी सचेत नजर नहीं आ रहे हैं. सब्जी मंडियों में रोजाना हजारों लोग आते और जाते हैं. इसके बावजूद गेट पर किसी तरह की थर्मल स्क्रीनिंग और मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की व्यवस्था नहीं की गई है. लखनऊ की दुबग्गा सब्जी मंडी में भीड़ लगाए लोग दुकानों पर नजर आ रहे हैं. इनमें से कई तो बिना मास्क लगाए ही अंदर काम कर रहे हैं. मंडी के जिम्मेदार सिर्फ पब्लिक अनाउंसमेंट से लोगों को जागरूक और नियमों के पालन करने की हिदायत दे रहे हैं. हालांकि ईटीवी भारत की टीम को देखकर मंडी में अधिकारियों ने सख्ती की और बिना मास्क के लोगों को मंडी में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया.

व्यवसायियों का आरोप, इंतजाम नाकाफी
दुबग्गा सब्जी मंडी के अध्यक्ष लाला यादव का कहना है कि पिछले तीन दिन से मंडी में सैनिटाइजेशन नहीं किया गया है और यह हाल तब है, जब मंडी में पिछले कुछ वक्त पहले कई लोग संक्रमित पाए गए थे. आम का व्यापार करने वाले अरविंद यादव का कहना है कि मंडी में कोई खास इंतेजाम नहीं किए गए हैं. लोग जगह-जगह भीड़ लगाए हुए हैं. इसके लिए अनाउंसमेंट तो किया जा रहा है, लेकिन सख्ती से पालन कराने के लिए कोई नहीं है. अरविंद कहते हैं कि मंडी में गंदगी का अंबार है और कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के बावजूद सैनिटाइजेशन नियमित रूप से नहीं हो रहा है.

बारिश के चलते थर्मल स्क्रीनिंग नहीं हो रही है. वहीं बरसात के चलते दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए बनाए गए गोले मिट गए हैं. अवधेश ने मंडी में मौजूद लोगों के आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि मंडी में हर दूसरे दिन सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है.

-अवधेश कुमार दुबे, मंडी निरीक्षक

लखनऊ: राजधानी में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. मुख्यमंत्री की अधिकारियों को सख्त हिदायत के बाद भी जमीन पर नियमों का पालन नहीं हो रहा है. शहर की प्रमुख मंडियों में बिना रोक-टोक और बिना थर्मल स्क्रीनिंग के लोग प्रवेश कर रहे हैं. दुकानदारों का प्रशासन पर आरोप है कि सैनिटाइजेशन भी कई दिनों से नहीं किया गया है. हालांकि ईटीवी भारत की टीम को देखते ही आनन-फानन में अधिकारियों ने तेज़ी दिखाते हुए बिना मास्क के लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई. इसके साथ ही गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई.

जिम्मेदारों ने ईटीवी भारत की टीम को देखकर आनन-फानन में सारे इंतजाम किए.


ईटीवी भारत की टीम देख नींद से जागे अधिकारी
जिले में कोरोना वायरस के मरीज़ों की तादाद तेज़ी से बढ़ रही है. सीएम योगी वायरस के रोकथाम के लिए अधिकारियों को तलब कर लगातार मीटिंग कर रहे हैं, लेकिन जमीन पर कोरोना के रोकथाम के लिए अधिकारी सचेत नजर नहीं आ रहे हैं. सब्जी मंडियों में रोजाना हजारों लोग आते और जाते हैं. इसके बावजूद गेट पर किसी तरह की थर्मल स्क्रीनिंग और मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की व्यवस्था नहीं की गई है. लखनऊ की दुबग्गा सब्जी मंडी में भीड़ लगाए लोग दुकानों पर नजर आ रहे हैं. इनमें से कई तो बिना मास्क लगाए ही अंदर काम कर रहे हैं. मंडी के जिम्मेदार सिर्फ पब्लिक अनाउंसमेंट से लोगों को जागरूक और नियमों के पालन करने की हिदायत दे रहे हैं. हालांकि ईटीवी भारत की टीम को देखकर मंडी में अधिकारियों ने सख्ती की और बिना मास्क के लोगों को मंडी में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया.

व्यवसायियों का आरोप, इंतजाम नाकाफी
दुबग्गा सब्जी मंडी के अध्यक्ष लाला यादव का कहना है कि पिछले तीन दिन से मंडी में सैनिटाइजेशन नहीं किया गया है और यह हाल तब है, जब मंडी में पिछले कुछ वक्त पहले कई लोग संक्रमित पाए गए थे. आम का व्यापार करने वाले अरविंद यादव का कहना है कि मंडी में कोई खास इंतेजाम नहीं किए गए हैं. लोग जगह-जगह भीड़ लगाए हुए हैं. इसके लिए अनाउंसमेंट तो किया जा रहा है, लेकिन सख्ती से पालन कराने के लिए कोई नहीं है. अरविंद कहते हैं कि मंडी में गंदगी का अंबार है और कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के बावजूद सैनिटाइजेशन नियमित रूप से नहीं हो रहा है.

बारिश के चलते थर्मल स्क्रीनिंग नहीं हो रही है. वहीं बरसात के चलते दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए बनाए गए गोले मिट गए हैं. अवधेश ने मंडी में मौजूद लोगों के आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि मंडी में हर दूसरे दिन सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है.

-अवधेश कुमार दुबे, मंडी निरीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.