लखनऊ: राजधानी में किसानों को ऑर्गेनिक फसल के लिए मंडी परिषद प्रेरित करेगा. राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद किसानों को आधुनिक उत्पाद के लिए प्रोत्साहित करेगा. परिषद उन्हें बाजार भी मुहैया कराएगा और मार्गदर्शन भी करेगा. किसानों को ऑर्गेनिक उत्पाद बेचने के लिए राजधानी के गोमती नगर स्थित किसान बाजार में विशेष व्यवस्था भी कराई जाएगी.
ऑर्गेनिक के नाम पर हो रही लूट
राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद बाजार में ऑर्गेनिक उत्पाद के नाम पर हो रही लूट पर लगाम लगाने की तैयारी में है. विभाग इसके लिए अपनी प्रयोगशाला स्थापित करने के साथ-साथ विभिन्न सरकारी प्रयोगशालाओं से भी करार करने जा रही है. जहां ऑर्गेनिक उत्पादन को सत्यापित कराया जा सकेगा. मंडी परिषद के सत्यापन के बाद ही ऑर्गेनिक उत्पाद बेचे जा सकेंगे.
बढ़ेगी किसानों की आय
राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के निदेशक अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि किसानों की आय दोगुनी करने में ऑर्गेनिक खेती महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकती है. सक्षम लोगों का झुकाव आर्गेनिक उत्पाद की ओर बढ़ा है. इसका लाभ किसानों को मिल सके इसके लिए राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद ऑर्गेनिक खेती के लिए किसानों के प्रोत्साहन और मार्गदर्शन की तैयारी कर रहा है.
इसे भी पढ़ें- कड़कनाथ मुर्गा पालन से बढ़ेगी किसानों की आय, चंद्रभानु गुप्त महाविद्यालय की पहल